Snapchat यूजर्स भी अब करेंगे चैटबॉट से बात, ChatGPT पर आधारित है नया AI
जल्द ही Snapchat यूजर्स AI चैटबॉट के बात करेंगे क्योंकि अब कंपनी अपने मैसेजिंग ऐप में ChatGPT आधारित AI जोड़ रही है। इसे My AI नाम दिया गया है और इसे स्नैपचैट के लिए कस्टमाइज किया गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं। (जागरण फोटो)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Snapchat को ज्यादातर यूजर्स बेहतरीन फिल्टर वाली फोटो खीचने के लिए इस्तेमाल करते हैं। कंपनी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए अपडेट पेश करती रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए सोशल मीडिया ने एक बड़ा बदलाव किया है।
हाल ही में सोशल मीडिया फर्म स्नैप ने बताया कि वह अपने फोटो मैसेजिंग ऐप स्नैपचैट के कुछ यूजर्स के लिए एक प्रायोगिक चैटबॉट फीचर शुरू कर रही है। यह फीचर OpenAI के ChatGPT पर आधारित होगा, जिसे माई एआई के रूप में जाना जाएगा।
ChatGPT पर काम करेगा AI
इसका मतलब है कि यह सुविधा OpenAI की ChatGPT तकनीक का लेटेस्ट वर्जन पर काम करेगी, जिसे स्नैपचैट के लिए कस्टमाइज किया गया है। एआई चैटबॉट शुरू में स्नैपचैट+ कस्टमर्स के लिए एक प्रयोग के तौर पर शुरू किया जाएगा, जो इस सप्ताह जारी किया जाएगा।
प्रयोगात्मक AI चैटबॉट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने यूजर्स से भविष्य के एप्लिकेशन के लिए चैटबॉट को बेहतर बनाने के लिए अपनी प्रतिक्रिया देने का भी अनुरोध किया है। अपने ब्लॉक पोस्ट में Snap ने अपने प्रयोगात्मक AI चैटबॉट के लॉन्च की घोषणा की। बता दें कि यह आने वाले महीनों में यह फीचर स्नैपचैट के सभी यूजर्स के लिए रोल आउट हो सकता है।
शुरुआती स्तर पर कर सकता है गलतियां
Snap ने स्पष्ट किया है कि My AI के लिए अपने शुरुआती चरण में गलतियां करना संभव है, लेकिन कंपनी का लक्ष्य चैटबॉट के माध्यम से किसी भी "पक्षपाती, गलत, हानिकारक या भ्रामक जानकारी" से बचना है। Microsoft के ChatGPT, या Google बार्ड जैसे अन्य चैटबॉट्स के समान, My AI को अनचाही जानकारी देने के लिए बरगलाया जा सकता है।
यूजर्स के रिव्यू और फीडबैक हैं जरूरी
बता दें कि यूजर्स के रिव्यू और फीडबैक के आधार पर कंपनी सुधार के लिए और बदलाव पेश करेगी। स्नैप ने अपने यूजर्स से यह भी अनुरोध किया है कि वे AI चैटबॉट के साथ यूनिक और व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।