Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक फोटो और वीडियो को Google Photos पर कर सकते हैं सुरक्षित, बस करना होगा ये काम

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Thu, 02 Mar 2023 01:41 PM (IST)

    अगर आप भी फेसबुक का इस्तेमाल करना चाहते हैं और अपने फोटो और वीडियो को Google Photos में सुरक्षित रखना चाहते हैं तो हम आपको एक तरीका बताने वाले हैं। इसकी मदद से आप अपनी फेसबुक फोटो और वीडियो को Google Photos से सेव कर सकते हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Know how to save your Facebook photo and video on Google photos

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में फेसबुक के लाखों यूजर्स है, जो अपनी डेली लाइफ को शेयर करने के लिए इसका इस्तमाल करते हैं। इसके साथ ही यह आपको ऑनलाइन दुनिया भर के लोगों के साथ जुड़ने देता है। यह यूजर्स को एक दूसरे के साथ फोटो, वीडियो और मैसेज शेयर करने की अनुमति देता है। लेकिन कभी कभी हम इन ऐप्स से बोर हो जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अगर आप कुछ समय के लिए फेसबुक छोड़ना चाहते है या ब्रेक लेना चाहते हैं तो कुछ विकल्प हैं, जिनसे आप अपने फोटो और वीडियो को फेसबुक से Google Photos में सेव कर सकते हैं।

    फेसबुक फीचर

    फेसबुक ऐप में कई टूल हैं जो यूजर्स को अपने डाटा को ट्रांसफर करने देते हैं, जिसमें फोटो, वीडियो और पोस्ट आदि शामिल हैं, ताकि वे इसे फेसबुक के बाहर एक्सेस कर सकें। ऐसा ही एक फीचर आपको अपने सभी अपलोड किए गए फोटो और वीडियो को फेसबुक से Google Photos में ट्रांसफर करने देता है। ऐसे कई यूजर हैं, जो इस सुविधा और इसके लाभों के बारे में नहीं जानते हैं। इसलिए आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे।

    फेसबुक मीडिया को Google Photos में कैसे ट्रांसफर करें?

    • अपने फेसबुक डाटा को Google फोटो में ट्रांसफर करने के लिए इस स्टेप्स को फॉल करना होगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।
    • सबसे पहले अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करें।
    • अब ऊपरी दाएं कोने से प्रोफाइल आइकन पर टैप करें और 'सेटिंग्स और प्राइवेसी' पर जाएं।
    • इसके बाद 'सेटिंग्स' पर जाएं और 'प्राइवेसी' चुनें।
    • अब, 'Your Facebook Information' बटन को टैप करें।
    • इसके बाद आपको ‘View’ के पास के ‘Transfer a copy of your information’ बटन पर टैप करना होगा।

    • अब आप 'Google Photos' विकल्प का चयन कर सकते हैं।
    • इसके बाद उस पेज पर Select what to transfer विकल्प पर क्लिक करें और अपने कंटेंट का चयन करने के बाद 'Next' पर क्लिक करें।
    • अब, 'कनेक्ट' के तहत 'Connect with Google Photos 'पर क्लिक करें और अपने Google अकाउंट की जानकारी के साथ लॉग इन करें।
    • Google डॉक्स को फेसबुक से कनेक्ट करने के लिए, अब अपने Google क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके साइन इन करें। कनेक्ट होने के बाद, 'स्टार्ट ट्रांसफर लिंक' फेसबुक पर दिखाई देगा।
    • अब सब कुछ सेट करने के बाद 'स्टार्ट ट्रांसफर' बटन दबाएं और अपना फेसबुक पासवर्ड दर्ज करें।