Move to Jagran APP

2024 में काफी पॉपुलर है Puzzle Games, अगर आप भी है शौकिन तो ये लिस्ट आपके है खास

गेम खेलना किसको पसंद नहीं होता है और बदलते समय के साथ इसमें बहुत सारे मॉडिफिकेशन देखने को मिला है। जैसा कि हम जानते हैं कि अभी के समय में लोगों में पबजी और कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे गेम्स का क्रेज देखने को मिलता है। मगरअभी भी कुछ लोगों में पजल गेम्स के लिए लगाव देखने को मिलता है। आज हम आपको ऐसे पजल गेम्स के बारे में बताएंगे।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Tue, 09 Jan 2024 05:30 PM (IST)Updated: Tue, 09 Jan 2024 05:30 PM (IST)
Puzzle Games खेलने के है शौकिन तो ये लिस्ट है खास

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बीते कुछ सालों में ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जहां कुछ लोग PUBG और कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे गेम्स को लेकर उत्साहित होते हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी है, जो पजल गेम्स खेलना भी पसंट करते हैं।

loksabha election banner

2024 में बहुत से लोकप्रिय पजल गेम्स है, जिसे लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। इस लिस्ट में Golf Peaks, Path of Giants, Baba Is You और Shovel Knight Pocket Dungeon जैसे गेम शामिल है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ गेम्स के बारे में बताने जा रहे है, जो टॉप 5 गेम्स में मिने जा सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Shovel Knight Pocket Dungeon

  • ये नेटफ्लिक्स गेम्स का हिस्सा है, जिसे अब एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पेश किया गया है। ये गेम इसके वास्तविक वर्जन रॉगुलाइक से अलग है। इसमे आपको गिरते हुए ब्लॉक दिखाई देंगे। इसकी ट्रिक बहुत आसान है, इस कारण भी यह काफी लोकप्रिय है।
  • बता दें कि इसके लिए आपके पास नेटफ्लिक्स अकाउंट होना जरूरी है और इसको आप केवल पीसी और कंसोल की मदद से खेल सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Moto G34 5G Launch: 50MP कैमरा , 5000mAh बैटरी और 120Hz डिस्पले के साथ लॉन्च हुआ मोटोरोला का ये फोन, यहां जानें जरूरी डिटेल

Baba Is You

  • ये एक पुराने गेम की तरह है, जिसमे आपको ऊपर की तरफ कुछ शब्द दिखाई देंगे। जब आप इनको एक साथ पुश करते हैं तो आपके लिए कुछ खास एरिया और क्षमताएं अनलॉक होंगी।
  • यह एक छोटा गेम है, जिसे पूरा करने में 7 धंटे का समय लग सकता है। आप इस गेम को आसानी से फोन में भी खेल सकते  हैं। 

Path of Giants

  • इस गेम में तीन करेक्टर्स दिए जाएंगे, जिन्हें आपको कंट्रोल करना होता है। ये करेक्टर्स आपको हर स्टेज पर कुछ खास और यूनिक पावर के साथ मिलेंगे।
  • आपको हर स्टेज पर Puzzle को हल करना होगा , जिसके लिए आप इन कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करेंगे।
  • बता दें कि आपको इसके लिए 4 डॉलर यानी 332 रुपये देना होगा और आप आराम से इसका आनंद ले सकेंगे।

Golf Peaks

  • गोल्फ पीक्स को एक शॉर्ट गोल्फ गेम की तरह काम करता है। मगर ये भी एक पजल गेम है, जिसमें 120 से ज्यादा स्टेज हैं। इसमें आप मूवमेंट के लिए कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं और कार्ड ही इस बात को भी निर्धारित करता है कि कौन सा कार्ड आपके बॉल को होल में डालेगा।
  • जैसे ही गेंद होल में जाएगी, आपको एक पजल मिलेगा और इसके लिए आपको कुछ समय मिलेगा।

Gorogoa

  • ये एक स्लाइडिंग टाइल पजल गेम बेस गेम है, जिसमें आपको कुछ टाइलों को इधर-उधर खिसकाना है। मगर हम स्टाइल को हटाने पर यह आपको एक नया हल देता है।
  • बता दें कि यह गेम दो घंटे की लंबी अवधि तक चलता है , जिसमें आपको पास चुकने का विकल्प नही है।

यह भी पढ़ें - Vivo Y28 5G Launch: 5000mAh की बैटरी, 16GB वर्चुअल रैम और 50MP कैमरा वाला वीवो का ये बजट फोन है बहुत खास , यहां जानें डिटेल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.