Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto G34 5G Launch: 50MP कैमरा , 5000mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ मोटोरोला का ये फोन, यहां जानें जरूरी डिटेल

    Updated: Tue, 09 Jan 2024 12:39 PM (IST)

    Motorola ने अपने लेटेस्ट फोन यानी Moto G34 5G को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए कई खास फीचर्स पेश किए है। बता दें कि यह कंपनी का बजट फोन है जिसमें 50MP कैमरा 5000mAh बैटरी और 120Hz डिस्पले मिलता है। यहां हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    Moto G34 5G Launch: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ आएगा moto G34, यहां जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला भारत और अन्य देशों में अपने बजट फोन के लिए जाना जाता है। कंपनी समय-समय पर अपने कस्टमर्स के लिए नया बजट फोन लाता रहता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने अपने लेटेस्ट Moto G34 5G फोन को लॉन्च कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फोन में आपको बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं, जिसमें 50MP कैमरा , 5000mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले शामिल है। बता दें कि यह फोन 10000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Moto G34 5G की कीमत

    • कंपनी इस फोन को दो स्टोरेज आप्शन में लाएगी, जिसमें 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम+128GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल है।
    • कीमत की बात करें तो Moto G34 5G के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है। जबकि इसके 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है।
    • इस फोन को तीन कलर ऑप्शन -आइस ब्लू, चारकोल ब्लैक और ओसियन ग्रीन में उपलब्ध कराया जाएगा।
    • कंपनी इस फोन को 17 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध कराएगी, जिसे आप भारत में फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया वेबसाइट और रिटेल आउटलेट्स के जरिए खरीद सकेंगे।
    • लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो आपको इस फोन के साथ 1000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है, जिसके बाद इसके बेसिक वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy 24 Series स्मार्टफोन का कैमरा AI के साथ क्लिक करेगा शानदार पिक्चर्स, कंपनी ने खुद दिखाई खास ट्रिक

    Moto G34 5G के स्पेसिफिकेशंस

    Moto G34 5G में बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं, जिसमें स्नैपड्रैगन 695प्रोसेसर, 50MP कैमरा, 5000mAh मिलता है। आइये इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।

    डिस्प्ले- इस डिवाइस 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन, 500nits ब्राइटनेस

    और 120Hz रिफ्रेश रेट है।

    प्रोसेसर- इस में आपको एड्रेनो 619 GPU, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है।

    कैमरा- इस फोन में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस शामिल है। इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है।

    बैटरी- बैटरी की बात करें तो इस फोन 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh बैटरी दी गई हैं।

    कनेक्टिविटी- कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में आपको डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 5G, 4G, वाई-फाई 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS, ग्लोनास, गैलीलियो और यूएसबी टाइप-C पोर्ट की सुविधा मिलती है।

    यह भी पढ़ें- Apple Vision Pro के लिए खत्म होने जा रहा इंतजार, 2 फरवरी से होगा खरीदारी के लिए पेश