Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    क्या है Tap and Pay Scam? जिससे खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, जानें कैसे बचें

    Updated: Mon, 05 Jan 2026 05:00 PM (IST)

    डिजिटल पेमेंट के बढ़ते चलन के साथ 'टैप एंड पे स्कैम' भी बढ़ रहा है, जिससे लोगों के बैंक खाते खाली हो रहे हैं। इस स्कैम में ठग NFC तकनीक का गलत फायदा उ ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    क्या है Tap and Pay Scam? जिससे खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, जानें कैसे बचें

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जैसे-जैसे डिजिटल पेमेंट का चलन बढ़ रहा है इसके साथ ही साइबर ठगी के तरीके भी लगातार और ज्यादा एडवांस हो रहे हैं। हाल के दिनों में अब Tap and Pay Scam भी काफी ज्यादा बढ़ रहा है, जिसमें कुछ ही सेकंड में ही लोगों का बैंक अकाउंट खाली हो रहे हैं। जी हां, ये स्कैम तो इतना खतरनाक है कि आपको जब तक समझ आएगा तब तक शायद आपका अकाउंट खाली हो चुका होगा। इस स्कैम में खासतौर पर उन लोगों को टारगेट किया जा रहा है, जो डेबिट या क्रेडिट कार्ड से कॉन्टैक्टलेस पेमेंट (NFC) का यूज कर रहे हैं। चलिए पहले जान लेते हैं कि आखिर ये Tap and Pay Scam क्या है।  

    क्या है Tap and Pay Scam?

    दरअसल, Tap and Pay स्कैम में ठग NFC टेक्नोलॉजी का गलत फायदा उठा रहे हैं। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल वैसे तो बिना कार्ड स्वाइप किए या पिन डाले पेमेंट के लिया किया जाता है लेकिन इन दिनों ठग NFC टेक्नोलॉजी के जरिए सिर्फ कार्ड या फोन को मशीन के पास लाकर लोगों के अकाउंट से पैसे चुरा रहे हैं।

    स्कैमर्स पहले तो पोर्टेबल POS मशीन या NFC रीडर का यूज कर भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे मेट्रो, बस, मार्केट या मॉल में लोगों के कार्ड के पास मशीन ले जाते हैं और छोटी रकम की ट्रांजैक्शन कर लेते हैं। कई बार तो पीड़ित को इसका पता भी नहीं चलता। ऐसे में अगर आप भी Tap and Pay इस्तेमाल करते हैं तो आपको काफी सावधान रहने की जरूरत है।  

    कैसे खाली हो सकता है बैंक अकाउंट?

    आसान शब्दों में समझें तो Tap and Pay में एक लिमिट तक पेमेंट के लिए PIN की जरूरत नहीं होती। ऐसे में ठग बार-बार छोटी रकम काट सकते हैं। हो सकता है कि भीड़ वाले इलाके में आप नोटिफिकेशन भी देर से चेक करें। इतना ही नहीं कार्ड वॉलेट या जेब में होने पर भी पेमेंट हो सकती है। वहीं, अगर कार्ड की कॉन्टैक्टलेस लिमिट ज्यादा है, तो कुछ ही मिनटों में आपके अकाउंट से हजारों रुपये निकल सकते हैं।

    Tap and Pay Scam से कैसे बचें?

    इस तरह के स्कैम से बचने के लिए कार्ड की Contactless Payment Limit को जितना हो सके कम रखें। साथ ही जरूरत न हो तो NFC फीचर को ऑफ कर दें। इसके अलावा, हर ट्रांजैक्शन पर SMS/ऐप अलर्ट को भी ऑन रखें।  

    यह भी पढ़ें- नाश्ता बनाएगा, कपड़े धोएगा: CES 2026 में LG पेश करेगा AI होम असिस्टेंट रोबोट, जानें क्या-क्या होंगी खूबियां