Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लैपटाप-डेस्कटॉप के अलावा अब फोन भी मल्टीटास्किंग के मामले में आगे, एक समय पर दो काम करने की मिलती है सुविधा

    By Jagran NewsEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 01 Mar 2023 11:01 AM (IST)

    स्मार्टफोन पर अब कई ऐसे फीचर्स और ऐप्स आने लगे हैं जिनकी मदद से एक समय पर एक से ज्यादा टास्क किए जा सकते हैं। यानी फोन अब मल्टीटास्किंग के लिए लैपटॉप और डेस्कटॉप को भी टक्कर देने में आगे आ रहे हैं। (फोटो- पेक्सल)

    Hero Image
    Smartphone Can Be Used For Multitasking Picture In Picture Mode Split Screen, Pic Courtesy- Pexels

    नई दिल्ली, संतोष आनंद। आमतौर पर मल्टीटास्किंग के लिए लैपटाप-डेस्कटॉप को बेहतर माना जाता है, लेकिन अब मल्टीटास्किंग के मामले में स्मार्टफोन भी इन्हें टक्कर देने लगे हैं। स्मार्टफोन में ऐसे बहुत सारे फीचर्स हैं, जिससे न सिर्फ एक साथ कई काम कर सकते हैं, बल्कि सही तरह से इसका उपयोग करें तो लैपटाप-डेस्कटॉप की भी कमी नहीं महसूस करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन का उपयोग केवल फोन करने या फिर मूवीज देखने तक ही सीमित नहीं है। आज के स्मार्टफोन इतने पावरफुल और फीचर से भरपूर हो गए हैं कि आप चाहें, तो इस पर एक साथ कई काम कर सकते हैं।

    अगर एंड्रॉइड स्मार्टफोन की बात करें, तो इसमें एक साथ कई ऐप चला सकते हैं, जिससे मल्टीटास्किंग के दौरान काफी मदद मिलेगी। कुछ ऐप या फीचर की मदद से कार्य आसानी से कर सकते हैं। आइए फोन में मल्टीटास्किंग के लिए कुछ तरीकों के बारे में जानें-

    पिक्चर-इन-पिक्चर मोड की मदद से फोन पर एक साथ दो काम

    यह मोड बड़े काम है। इसकी मदद से फोन पर कार्य करने के दौरान वीडियो देख सकते हैं। जब वीडियो देख रहे हों, तो फिर होम बटन पर टैप करने से वीडियो की विंडो छोटी हो जाएगी और उसे स्क्रीन पर कहीं भी घुमा सकते हैं। पीआइपी मोड में वीडियो के अलावा, दूसरे ऐप का उपयोग भी कर सकते हैं।

    आमतौर पर वीडियो या फिर गाना सुनने के लिए यूट्यूब लोगों की पहली पसंद है। यूट्यूब में पिक्चर-इन-पिक्चर मोड फीचर है, लेकिन यह फीचर प्रीमियम यूजर्स के लिए है। वॉट्सऐप में भी इस मोड का उपयोग किया जा सकता है। एंड्रॉइड वॉट्सऐप के लिए यह फीचर पहले ही जारी कर दिया गया है, लेकिन अब इसे आइओएस यूजर के लिए भी जारी किया गया है। पिक्चर-इन-पिक्चर मोड में आइओएस यूजर्स वाट्सऐप वीडियो काल के दौरान अन्य ऐप खोलने या फिर उपयोग करने की सुविधा मिलती है।

    फ्लोटिंग ऐप्स की मदद से भी होता है काम आसान

    फ्लोटिंग ऐप्स भी मल्टीटास्किंग के लिहाज से उपयोगी हो सकते हैं। इस तरह के ऐप्लिकेशन किसी डिवाइस की होम स्क्रीन के ऊपर छोटी फ्लोटिंग विंडो के रूप में दिखाई देते हैं। उन्हें स्क्रीन पर इधर-उधर कहीं भी ले जाया जा सकता है और आप चाहें, तो इनका साइज भी बदल सकते हैं।

    इस तरह यूजर अपने स्मार्टफोन पर एक साथ कई ऐप का उपयोग कर सकते हैं। बता दें कि कुछ डिवाइस या आपरेटिंग सिस्टम में फ्लोटिंग ऐप्स के लिए बिल्ट-इन सपोर्ट होता है, मगर जिस डिवाइस में यह सुविधा नहीं है उसके लिए थर्ड-पार्टी ऐप इंस्टाल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए जब आप अपने डिवाइस पर ब्राउजर का उपयोग कर रहे हों, तो फ्लोटिंग कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं।

    जेस्चर नेविगेशन तेजी से स्विच करें ऐप

    अगर आपका फोन जेस्चर नेविगेशन को सपोर्ट करता है, तो इसका उपयोग ऐप्स के बीच तेजी से स्विच करने के लिए कर सकते हैं। स्क्रीन के नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करके हाल में खोले गए ऐप को ओपन कर सकते हैं या फिर जिस ऐप पर स्विच करना चाहते हैं, उसे चुनने के लिए बायीं या दायीं तरफ स्वाइप करें।

    हालांकि, इसके लिए पहले यह देखना होगा कि आपके डिवाइस में जेस्चर नेविगेशन इनेबल हो। मगर यह आपके डिवाइस के ब्रांड और आपरेटिंग सिस्टम के आधार पर भिन्न हो सकता है।

    ऐप को पेयर करने की सुविधा

    कुछ स्मार्टफोन ऐप पेयर की सुविधा को सपोर्ट करते हैं। इस फीचर की मदद से यूजर ऐप को पेयर कर सकते हैं। इसका फायदा यह है कि इसे स्प्लिट-स्क्रीन मोड में एक साथ लांच किया जा सकता है।

    इस सुविधा का उपयोग करने के लिए यूजर्स सेटिंग्स में जा सकते हैं और ऐप पेयर विकल्प (यदि स्मार्टफोन में उपलब्ध हैं) का चयन कर सकते हैं, फिर उन्हें एक साथ पेयर कर सकते हैं। इसे थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से भी किया जा सकता है।

    स्प्लिट-स्क्रीन मोड की मदद से एक साथ चलाएं दो ऐप

    कई बार जब मल्टीटास्किंग के लिए एंड्रॉइड फोन पर एक साथ दो ऐप चलाने की जरूरत महसूस होती है, तो फिर स्प्लिट-स्क्रीन मोड का उपयोग कर सकते हैं। मान लीजिए फोन पर मूवी देखते हुए ईमेल को देखना है, तो फिर यह मोड बड़े काम का हो सकता है। इसमें फोन पर दो ऐप एक साथ चला सकते हैं।

    एंड्रॉइड फोन पर एक साथ दो ऐप चलाने से पहले यह भी ध्यान रखना होगा कि अभी सभी ऐप स्प्लिट स्क्रीन मोड पर नहीं चलते हैं। वैसे, यूट्यूब और क्रोम जैसे ऐप्स स्प्लिट स्क्रीन मोड को सपोर्ट करते हैं, लेकिन गेमिंग ऐप और फेसबुक मैसेंजर इसे सपोर्ट नहीं करते।

    स्प्लिट-स्क्रीन मोड का ऐसे करें इस्तेमाल

    • स्प्लिट स्क्रीन मोड के लिए सबसे पहले आपको होम स्क्रीन पर जाना होगा। यहां पर बॉटम में बायीं तरफ तीन वर्टिकल लाइन वाली रिसेट बटन का विकल्प मिलता है।
    • इस पर टैप करने के बाद यहां पर उन ऐप्स को चुनें, जिसे स्प्लिट स्क्रीन मोड में उपयोग करना चाहते हैं। इसके बाद उस ऐप के लोगो पर टैप करें, यहां पर आपको ओपन इन स्प्लिट स्क्रीन व्यू का विकल्प मिलेगा।
    • अब आप ऐप को स्प्लिट स्क्रीन व्यू मोड में ओपन करें। इसमें पहला ऐप टॉप में दिखाई देगा। इसके बाद दूसरे ऐप को सेलेक्ट कर लें, जिसे बॉटम स्क्रीन के लिए उपयोग करना चाहते हैं। जब स्प्लिट स्क्रीन मोड ओपन हो जाएगा, तो दोनों ऐप्स के बीच एक ब्लैक लाइन दिखेगी।
    • आप चाहें, तो ऐप की साइज को यहां पर रीसाइज भी कर सकते हैं यानी अपनी सुविधा के हिसाब से छोटा और बड़ा कर सकते हैं।
    • अगर स्प्लिट स्क्रीन मोड से बाहर निकलना चाहते हैं, तो फिर स्क्रीन के सेंटर में ब्लैक बार पर कुछ समय तक प्रेस करके रखें। इसके बाद ऐप को बंद करने के लिए किसी भी दिशा में स्वाइप कर दें। इसके बाद ऐप बंद हो जाएगा।