Smartphone में सिस्टम को कर रहे अपडेट तो भूल कर भी ना करें ये गलतियां, डैमेज हो सकता है डिवाइस
Smartphone System Update स्मार्टफोन में सिस्टम को अपडेट करना एक हेवी टास्क होता है इसलिए जरूरी है कि कुछ मामूली लगने वाली लेकिन जरूरी बातों का ख्याल इस दौरान रखा जाए। यूजर को इस दौरान फोन इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। फोटो- (जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन की पुरानी खामियों को दूर करते हुए सिस्टम द्वारा नए अपडेट को पेश किया जाता है। स्मार्टफोन में पेश नए अपडेट में कुछ नए फीचर्स को भी पेश किया जाता है। नया अपडेट आपके डिवाइस को अप टू डेट रखने के लिए ही नहीं कई मायनों में खास है।
हालांकि, सिस्टम अपडेट का नोटिफिकेशन हर यूजर के फोन पर शो होता है, लेकिन इस नए अपडेट को इंस्टॉल करने में जरा सी लापरवाही आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए जरूरी है कि जब भी आप फोन में सिस्टम को अपडेट करें तो कुछ मामूली लेकिन जरूरी बातों का ध्यान रखें।
सिस्टम अपडेट का नोटिफिकेशन आने से पहले कर लें इसकी तैयारी
सिस्टम अपडेट का नोटिफिकेशन फोन पर दिखते ही इस पर तुरंत क्लिक ना करें। जरूरी है इसके लिए पहले कुछ तैयारी कर लें।
इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां सलाह देती हैं तो सिस्टम को अपडेट करने से पहले जरूरी डेटा का बैकअप रख लेना चाहिए।
फोन में सिस्टम को अपडेट करने से पहले फोन की बैटरी रखें फुल
फोन में सिस्टम को अपडेट करने के लिए थोड़ा समय लगता है। कई बार इस प्रोसेस के लिए फोन की बैटरी फुल होना भी मायने रखती है, क्योंकि सिस्टम अपडेट करते समय बैटरी कंज्यूम होती है।
फोन को चार्जिंग पर लगा कर ना करें सिस्टम अपडेट
इसके साथ ही बहुत से यूजर्स फोन में सिस्टम को अपडेट करने के दौरान फोन का इस्तेमाल करते हैं। सिस्टम अपडेट करना एक हेवी टास्क होता है, इससे फोन की परफोर्मेंस पर भी लोड पड़ता है। सिस्टम अपडेट होने के दौरान अगर फोन का इस्तेमाल किया जाए तो मदरबोर्ड क्रैश होने, बैटरी के गर्म होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए कोशिश करें कि इस दौरान फोन का इस्तेमाल ना ही हो।
सिस्टम अपडेट करने के बाद रखें थोड़ा सब्र
फोन को अपडेट करने के बाद यह तुरंत पहले जैसी स्थिति में नहीं आता है। फोन की परफोर्मेंस कुछ स्लो हो सकती है। इसलिए इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां सलाह देती हैं कि फोन को अपडेट करने के कुछ समय बाद दोबारा चार्ज करें। यह 2 से 4 दिन में सामान्य रूप से काम करने लगता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।