कितने दिन बिना रिचार्ज के SIM कार्ड रहता है चालू? जानिए TRAI का नियम
आजकल बहुत से लोग दो सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं लेकिन रिचार्ज सिर्फ एक में करवाते हैं। TRAI के नियम के अनुसार अगर कोई यूजर एक निश्चित समय तक बिना रिचार्ज के सिम इस्तेमाल करता है तो उसका नंबर बंद हो जाता है और किसी और को दिया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आजकल बहुत से लोग दो सिम कार्ड का यूज कर रहे हैं, लेकिन कॉलिंग के लिए सिर्फ एक ही नंबर पर रिचार्ज करवाते हैं। जबकि दूसरे सिम में कई कई महीनों तक रिचार्ज नहीं करवाते, लेकिन कॉल रिसीव करते रहते हैं। हालांकि एक टाइम के बाद वह सिम कार्ड बंद हो जाता है और नंबर किसी और को भी अलॉट कर दिया जाता है।वहीं, हाल ही में एक मामला क्रिकेटर रजत पाटीदार के साथ भी हुआ है।
दरअसल उनका पुराना नंबर रिचार्ज न होने की वजह से बंद हो गया। कुछ वक्त बाद यह नंबर किसी और को अलॉट हो गया। इसके बाद उस शख्स को विराट कोहली से लेकर एबी डिविलियर्स तक के फोन कॉल आने लगे। इस घटना के बाद अब बहुत से लोगों के मन में ये सवाल होगा कि आखिर कितने दिन बिना रिचार्ज के सिम ऑन रहती है? तो चलिए आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताएंगे...
क्या कहता है TRAI का नियम ?
बता दें कि टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए यह रूल बनाया हुआ है कि अगर कोई यूजर एक अवधि से ज्यादा बिना रिचार्ज के सिम इस्तेमाल करता है तो रिचार्ज न होने की वजह से उसका नंबर बंद करके किसी और को दे दिया जाएगा।
जियो और एयरटेल
एयरटेल और जियो का सिम बिना रिचार्ज के 90 दिन तक चालू रहता है। जबकि इनकमिंग कॉल कुछ हफ्तों से लेकर एक महीने के अंदर बंद हो सकती है। इतना ही नहीं समय पर रिचार्ज न होने पर आपका नंबर दूसरे यूजर को भी दिया जा सकता है। हालांकि एयरटेल अपने यूजर्स को 15 दिन का ग्रेस पीरियड भी देती है लेकिन ग्रेस पीरियड में भी रिचार्ज न होने पर सिम पूरी तरह बंद हो जाता है।
Vi और BSNL
वोडाफोन-आइडिया यानी VI की सिम बिना रिचार्ज के 90 दिन तक चालू रहती है। जबकि सबसे लंबा समय BSNL देता है जहां 180 दिन तक बिना रिचार्ज के आपकी सिम ऑन रहती है। ऐसे में जो यूजर्स सिर्फ सिम एक्टिव रखना चाहते हैं, उनके लिए BSNL सबसे बढ़िया ऑप्शन है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।