Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने दिन बिना रिचार्ज के SIM कार्ड रहता है चालू? जानिए TRAI का नियम

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 11:00 AM (IST)

    आजकल बहुत से लोग दो सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं लेकिन रिचार्ज सिर्फ एक में करवाते हैं। TRAI के नियम के अनुसार अगर कोई यूजर एक निश्चित समय तक बिना रिचार्ज के सिम इस्तेमाल करता है तो उसका नंबर बंद हो जाता है और किसी और को दिया जा सकता है।

    Hero Image
    बिना रिचार्ज के कितने दिन तक चालू रहता है आपका सिम कार्ड? TRAI का नियम जानिए

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आजकल बहुत से लोग दो सिम कार्ड का यूज कर रहे हैं, लेकिन कॉलिंग के लिए सिर्फ एक ही नंबर पर रिचार्ज करवाते हैं। जबकि दूसरे सिम में कई कई महीनों तक रिचार्ज नहीं करवाते, लेकिन कॉल रिसीव करते रहते हैं। हालांकि एक टाइम के बाद वह सिम कार्ड बंद हो जाता है और नंबर किसी और को भी अलॉट कर दिया जाता है।वहीं, हाल ही में एक मामला क्रिकेटर रजत पाटीदार के साथ भी हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल उनका पुराना नंबर रिचार्ज न होने की वजह से बंद हो गया। कुछ वक्त बाद यह नंबर किसी और को अलॉट हो गया। इसके बाद उस शख्स को विराट कोहली से लेकर एबी डिविलियर्स तक के फोन कॉल आने लगे। इस घटना के बाद अब बहुत से लोगों के मन में ये सवाल होगा कि आखिर कितने दिन बिना रिचार्ज के सिम ऑन रहती है? तो चलिए आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताएंगे...

    क्या कहता है TRAI का नियम ?

    बता दें कि टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए यह रूल बनाया हुआ है कि अगर कोई यूजर एक अवधि से ज्यादा बिना रिचार्ज के सिम इस्तेमाल करता है तो रिचार्ज न होने की वजह से उसका नंबर बंद करके किसी और को दे दिया जाएगा।

    जियो और एयरटेल

    एयरटेल और जियो का सिम बिना रिचार्ज के 90 दिन तक चालू रहता है। जबकि इनकमिंग कॉल कुछ हफ्तों से लेकर एक महीने के अंदर बंद हो सकती है। इतना ही नहीं समय पर रिचार्ज न होने पर आपका नंबर दूसरे यूजर को भी दिया जा सकता है। हालांकि एयरटेल अपने यूजर्स को 15 दिन का ग्रेस पीरियड भी देती है लेकिन ग्रेस पीरियड में भी रिचार्ज न होने पर सिम पूरी तरह बंद हो जाता है।

    Vi और BSNL

    वोडाफोन-आइडिया यानी VI की सिम बिना रिचार्ज के 90 दिन तक चालू रहती है। जबकि सबसे लंबा समय BSNL देता है जहां 180 दिन तक बिना रिचार्ज के आपकी सिम ऑन रहती है। ऐसे में जो यूजर्स सिर्फ सिम एक्टिव रखना चाहते हैं, उनके लिए BSNL सबसे बढ़िया ऑप्शन है।

    यह भी पढ़ें- Jio का 6 महीने वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान: हर दिन 2.5 GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी