Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jio का 6 महीने वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान: हर दिन 2.5 GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 07:30 PM (IST)

    जियो अपने यूजर्स के लिए 2025 रुपये का एक शानदार प्लान लेकर आया है। इसमें 200 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2.5 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान में अनलि ...और पढ़ें

    Jio का 6 महीने वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान: हर दिन 2.5 GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी जियो अपने करोड़ों यूजर्स के लिए कई शानदार प्लान्स पेश कर रही है, जिसमें कंपनी न सिर्फ ज्यादा डेटा दे रही है बल्कि लंबी वैलिडिटी भी ऑफर कर रही है। वहीं, अगर आप भी जियो सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं और ऐसे प्लान की तलाश में हैं जिसमें आपको लंबी वैलिडिटी मिले तो आज हम आपको एक ऐसे ही शानदार प्लान के बारे में बताएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें आपको 6 महीने से ज्यादा की वैलिडिटी मिलेगी, साथ ही इस प्लान में आपको रोजाना 2.5 जीबी डाटा भी मिलेगा जो इस प्लान को और भी खास बनाता है। 200 दिनों की वैलिडिटी वाला यह कंपनी का सबसे सस्ता प्लान भी है, साथ ही इस प्लान में आपको अनलिमिटेड 5G की सुविधा भी मिलेगी। आइए जानते हैं इस प्लान में और क्या खास मिल रहा है...

    Jio का 2025 रुपये वाला प्लान

    दरअसल, जियो के शानदार प्लान की कीमत 2025 रुपये है, जिसमें कंपनी आपको 200 दिनों की वैधता दे रही है, यानी इसमें आपको 6 महीने से ज्यादा की वैलिडिटी मिलती है। इतना ही नहीं इस प्लान में आपको 500GB डेटा मिल रहा है, यानी आपको इस प्लान के साथ रोजाना 2.5 जीबी डेटा मिल रहा है। इसके अलावा यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दे रहा है जो इसे और भी खास बनाता है।

    प्लान में आपको रोजाना 100 एसएमएस भेजने की सुविधा भी मिल रही है। इसके अलावा, यह प्लान कई अन्य बेनिफिट्स भी दे रहा है। प्लान में आपको 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिलने वाला है। इसके साथ ही यह प्लान 50GB जियो AI क्लाउड स्टोरेज भी मुफ्त में दे रहा है। इसके अलावा, अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां 5G नेटवर्क उपलब्ध है, तो आप इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G का भी आनंद ले सकते हैं।

    एक साल वाला ये प्लान भी बेस्ट

    अगर आप और भी ज्यादा वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश में हैं, तो आप जियो के ₹3599 या ₹3999 वाले शानदार प्लान को भी चेक कर सकते हैं, जिनमें आपको 365 दिनों की वैलिडिटी और रोजाना 2.5 जीबी डेटा मिलता है। इन दोनों प्लान्स में आपको अनलिमिटेड 5G के साथ-साथ OTT बेनिफिट्स भी मिलेंगे। इसके साथ ही, ये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- SIM को एक्टिव रखने के लिए ये है Jio का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान, कॉलिंग-SMS-डेटा सब मिलता है