Move to Jagran APP

इंटरनेट ऑन रहने पर भी नहीं आएगी कोई कॉल, इन सीक्रेट कोड्स का करें इस्तेमाल

ये काम के सीक्रेट कोड्स डायल करने पर कोई नहीं कर पाएगा आपको परेशान

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Fri, 17 Nov 2017 11:59 AM (IST)
Hero Image
इंटरनेट ऑन रहने पर भी नहीं आएगी कोई कॉल, इन सीक्रेट कोड्स का करें इस्तेमाल

नई दिल्ली(जेएनएन)। फोन पर कोई जरुरी काम या डाउनलोडिंग करते समय कोई कॉल आ जाए तो सबसे ज्यादा परेशानी होती है। ऐसा इसलिए की कॉल की वजह से डाउनलोडिंग रुक जाती है और कई बार उसे शुरआत से चालू करना पड़ता है। कभी फोन पर जरुरी काम करते हुए भी कॉल आ जाती है। अगर आप ऐसी स्तिथियों से बचना चाहते हैं तो सीक्रेट कोड की सहायता से ऐसा करना संभव है। इस कोड को डायल करते ही आपके फोन पर कॉल आना बंद हो जाएंगे।

क्या है ट्रिक
यह ट्रिक USSD कोड से कार्य करती है। इसके लिए आपको USSD कोड डायल करना होगा। इसके बाद आपके फोन पर कोई कॉल नहीं आएंगी। इस ट्रिक के लिए आपको ऐसे नंबर की जरुरत होगी जो या तो नेटवर्क एरिया में ना हो या फिर स्विचड ऑफ हो।

किस कोड को करना होगा डायल

पहला कोड: **21*मोबाइल नंबर#
आपको **21* डायल कर के अपना मोबाइल नंबर डालना है जो बंद है। उसके बाद # लगा दें। ऐसा करने से आपके नंबर पर आने वाली कॉल्स बंद नंबर पर डाइवर्ट हो जाएंगी।

क्या करेगा दूसरा कोड: ##002#
इस तरीके में अपने फोन से ##002# डायल कर दें। आपने अपने फोन पर जो कॉल्स बंद कर दी हैं। उसे वापस ठीक करने के लिए आपको यह कोड डायल करना होगा। ऐसा करने से फोन पर मौजूद सभी बंद कॉल्स सर्विस  ठीक हो जाएंगी।

तो यह वो ट्रिक थी जिससे आप फोन पर डाउनलोडिंग या कोई भी जरुरी काम बिना किसी रुकावट के कर पाएंगे। और जब आपका काम हो जाए तो वापस आपका कॉल्स आनी शुरू हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें:

करियर एडवाइस अब भारत में भी, ऑनलाइन ढूढें अपना मेंटर

वीडियो गेम खेलने का है शौक तो इन 5 गेम्स को करें अपने फोन में डाउनलोड

अब आईपैड यूजर्स भी कर पाएंगे व्हाट्सएप का इस्तेमाल, जल्द लॉन्च हो सकती है एप