Move to Jagran APP

SBI में है आपका अकाउंट, बिना बैंक गए इस तरह करें अपना मोबाइल नंबर अपडेट

SBI अकाउंट में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको अब बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे

By Harshit HarshEdited By: Published: Mon, 16 Jul 2018 11:03 AM (IST)Updated: Tue, 17 Jul 2018 09:43 AM (IST)
SBI में है आपका अकाउंट, बिना बैंक गए इस तरह करें अपना मोबाइल नंबर अपडेट
SBI में है आपका अकाउंट, बिना बैंक गए इस तरह करें अपना मोबाइल नंबर अपडेट

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक के करोड़ों यूजर्स हैं। एसबीआई ने अपनी ज्यादातर सेवाएं ऑनलाइन कर दी है, फिर भी जानकारी के आभाव में कई ग्राहकों को बैंक की शाखाओं में लंबी कतारें लगानी पड़ती है। लेकिन, बैंक की कई ऐसी सेवाएं हैं जिसे आप घर बैठे भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम आपको अपने बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर को अपडेट करने के बारे में बताने जा रहे हैं।

loksabha election banner

इस तरह करें मोबाइल नंबर अपडेट

स्टेप 1: मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए आपको एसबीआई की नेट बैंकिग साइट www.onlinesbi.com पर लॉग इन करना होगा। लॉग इन करते ही आपके बैंक अकाउंट प्रोफाइल का डैशबोर्ड दिखाई देगा।

स्टेप 2: अपने अकाउंट के डैशबोर्ड में आपको प्रोफाइल टैब में जाना होगा। प्रोफाइल टैब में आपको माय अकाउंट डैब दिखाई देगा। वहां आपको प्रोफाइल ऑप्शन में जाकर पर्सनल डिटेल्स टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 3: पर्सनल डिटेल्स टैब में आपको चेंज माय मोबाइल नंबर का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा।

स्टेप 4: नए विंडो में आप अपना अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर (नया) डालें। डिटेल्स भरने के बाद आपको सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा।

इस तरह से आपका मोबाइन नंबर अपडेट हो जाएगा। हालांकि, यह तरीका केवल तब काम करेगा, जब आपके पास इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध है।

अब हम आपको एक और तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा नहीं होने पर भी अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास आपका एटीएम कम डेबिट कार्ड होना जरूरी है।

स्टेप 1: एटीएम कार्ड के जरिए मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको नजदीकी एसबीआई एटीएम में जाना होगा।

स्टेप 2: इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर टैप करना होगा और एटीएम पिन डालना होगा।

स्टेप 3: वहां आपको मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन फार्म दिखाई देगा। वहां जाकर आप चेंज मोबाइल नंबर ऑप्शन पर टैप करें।

स्टेप 4: यहां आप अपना पुराना मोबाइल नंबर एंटर करें और कंफर्म करें। इसके बाद नया मोबाइल नंबर एंटर करके कंफर्म करें।

स्टेप 5: आपके दोनो नंबर पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा। इसमें लिखा होगा:

Please send OTP and reference number received in SMS from new as well as

existing mobile number in the following format ACTIVATE IOTP VALUE + REF

NUMBER TO 567676 within 4 hours

स्टेप 6: एसएमएस को आपको 4 घंटे के भीतर मैसेज में आए रेफरेंस नंबर को दिए गए फार्मेट में भेज दें। ऐसा करते ही आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:

ऐसा क्या हुआ कि पीएम मोदी के 3 लाख ट्विटर फॉलोअर्स घंटो में हुए कम

इस मामले में वोडाफोन ने दी जियो को मात, ओपनसिग्नल ने जारी की रिपोर्ट

इन 5 वजहों की वजह से आप Mi A1 की जगह Mi A2 खरीदना करेंगे पसंद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.