Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 5 वजहों की वजह से आप Mi A1 की जगह Mi A2 खरीदना करेंगे पसंद

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Sat, 14 Jul 2018 10:30 AM (IST)

    Mi A2 को 12 जुलाई को चीन में लॉन्च किया गया है, यह स्मार्टफोन इस सीरीज के पुराने वेरिएंट Mi A1 से कई मायनों में बेहतर माना जा रहा है

    इन 5 वजहों की वजह से आप Mi A1 की जगह Mi A2 खरीदना करेंगे पसंद

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन Mi A2 को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसे जल्द ही ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के पुराने वर्जन Mi A1 की तुलना में इसमें कई बदलाव किये गए हैं। आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन में ऐसे कौन से फीचर्स जोड़े गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिस्प्ले

    Mi A2 में Mi A1 के मुकाबले बड़ी स्क्रीन दी गई है। इसमें 5.99 इंच का आईपीएस एलसीडी फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2160 है।

    प्रोसेसर

    Mi A2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है, जबकि Mi A1 में क्वालकॉम 625 प्रोसेसर दिया गया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट 636 चिपसेट प्रोसेसर से भी ज्यादा पावरफुल है।

    कैमरा

    Mi A2 में Mi A1 के मुकाबले ज्यादा बेहतर कैमरा दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए भी 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर भी जोड़ा गया है।

    मल्टीटास्किंग फीचर्स

    Mi A2 में 6 जीबी रैम दिया गया है, जबकि Mi A1 में 4 जीबी रैम दिया गया था। यही कारण है कि मल्टीटास्किंग में यह पुराने सीरीज से बेहतर माना जा रहा है।

    कीमत

    Mi A2 की कीमत इन फीचर्स के साथ पुराने सीरीज से ज्यादा रखी गई है। इसकी भारत में कीमत 16,000 रुपये तक हो सकती है। जबकि, Mi A1 की कीमत की बात करें तो इसे 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। Mi A2 दो मेमोरी वेरिएंट 64 जीबी और 128 जीबी में लॉन्च किया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner