Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio Mobile Tariff Hike: कीमत में बढ़ोतरी के साथ ही जियो ने बंद कर दिए ये OTT वाले प्लान, यहां चेक करें लिस्ट

    भारत के टॉप टेलीकॉम ऑपरेटर्स में गिने जाने वाले प्रोवाइडर जियो ने हाल ही में अपने टैरिफ प्लान की कीमतों को बढ़ा दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने कई OTT प्लान को हटा दिया है। ये नए बदलाव 3 जुलाई को लागू हुआ है। इस लिस्ट में अमेजन प्राइम SonyLIV और अन्य OTT प्लेटफॉर्म वाले प्लान शामिल हैं।

    By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Sat, 06 Jul 2024 03:32 PM (IST)
    Hero Image
    जियो के ये प्लान अब नहीं करते हैं काम, यहां जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली।  रिलायंस जियो ने बीते कुछ दिनों पहले ही अपने प्लान की कीमतों को अपडेट किया है। भारत की प्रमुख दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के ये टैरिफ 3 जुलाई से प्रभावी हुए है। इस के तहत कंपनी ने मंथली, 3 महीने वाले प्लान और सालाना प्लान वाले प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों को 12% से लेकर 27% तक की बढ़ा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां कुछ प्लान की कीमतों को अपडेट किया गया है। वहीं OTT के साथ आने वाले कुछ प्लान को डिस्कंटिन्यू कर दिया है। इस लिस्ट में अमेजन प्राइम, SonyLIV और अन्य OTT प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन वाले प्लान शामिल है। यहां हम आपको इन प्लान के बारे में बताएंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    बंद हो गए कई प्लान्स

    • जियो पहले अपने कस्टमर्स के लिए OTT प्लेटफॉर्म वाले 21 प्लान लाता था।
    • हालांकि जियो के अपने प्लान की कीमतों को बढ़ाने के बाद कंपनी 14 प्लान को हटा दिया और 7 प्लान को ही एक्टिव रखा।
    • यह कदम मुख्य डेटा और कॉलिंग सेवाओं को प्राथमिकता देने की दिशा में काम करता है।

    यह भी पढ़ें - Jio vs Airtel vs Vi: किसका मंथली प्लान है बेस्ट, टैरिफ हाइक के बाद किसमें मिल रहा सबसे ज्यादा फायदा

    इन प्लान्स को किया बंद

    यहां हम इन प्लान को लिस्ट कर रहे हैं, जिन्हें नए अपडेट के बाद डिस्कन्टिन्यू कर दिया गया है। इसमें सलाना, मासिक और 3 महीने के प्लान भी शामिल है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

    प्लान कीमत वैलिडिटी डेटा बेनिफिट्स OTT बेनिफिट्स
    सालाना प्लान 3,662 रुपये 365 दिन 2.5GB डेली डेटा Sony LIV और ZEE5
    3,226 रुपये 365 दिन 2GB डेली डेटा Sony LIV और ZEE5
    3,225 रुपये 365 दिन 2GB डेली डेटा Sony LIV और ZEE5
    2,999 रुपये 365 दिन 2.5GB डेली डेटा -
    3227 रुपये 365 दिन 2GB डेली डेटा Amazon Prime Video
    3178 रुपये 365 दिन 2.5GB डेली डेटा Disney+ Hotstar
    4498 रुपये 365 दिन 2GB डेली डेटा JioTV प्रीमियम और बोनस डेटा
    तिमाही प्लान  909 रुपये 84 दिन 2.5GB डेली डेटा Sony LIV और ZEE5
    806 रुपये 84 दिन 2.5GB डेली डेटा Sony LIV और ZEE5
    805 रुपये 84 दिन 2.5GB डेली डेटा Sony LIV और ZEE5

    बंद किए गए ये दो प्लान

    • इसके साथ ही Jio ने 398 रुपये और 1198 रुपये वाले प्लान भी बंद कर दिया हैं । इस प्लान के साथ कंपनी JioTV का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है।
    • इसके अलावा कंपनी ने लोकप्रिय 331 रुपये वाला प्लान भी बंद कर दिया है, जिसमें 40GB डेटा, 30 दिन की वैलिडिटी, Disney+ Hotstar की सुविधा मिलती है।

    यह भी पढ़ें - eSIM vs Physical Sim: कौन सा ऑप्शन आपके लिए है बेस्ट, यहां जानें जरूरी डिटेल