Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio vs Airtel vs Vi: किसका मंथली प्लान है बेस्ट, टैरिफ हाइक के बाद किसमें मिल रहा सबसे ज्यादा फायदा

    Updated: Sat, 29 Jun 2024 04:07 PM (IST)

    भारत के टॉप टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों को 20% तक बढ़ा दिया है। ऐसे में ऑपरेटर्स के सभी प्लान की कीमतों में इजाफा हुआ है जिसमें चलते मंथली और बेसिक प्लान की कीमतें भी प्रभावित हुई है। यहां हम आपको बताएंगे कि कौन सा ऑपरेटर सबसे बेहतर मंथली प्लान दे रहा है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    प्राइस हाइक के बाद किसका मंथली प्लान है बेस्ट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जियो, एयरटेल और वीआई ने अपने कस्टमर्स को बड़ा झटका देते हुए अपने टैरिफ रिचार्ज की कीमतों को बढ़ा दिया है। 27 जून को रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने प्राइस हाइक की घोषणा की थी, जिसके एक दिन बाद एयरटेल और वीआई ने भी अपने प्लान की कीमतों को बढ़ा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो ने अपने लगभग सभी प्लान को 22% महंगा कर दिया है, जबकि एयरटेल ने अपने प्लान की कीमतों को 11% से 21% तक बढ़ा दिया है। वीआई की बात करें तो इसने भी 20% तक टैरिफ हाइक कर दी है। अब देखना है कि इन बदलावों के बाद किस ऑपरेटर के मंथली प्लान सबसे बेहतर है और कम कीमत में ज्यादा फायदा देते हैं।

    जियो के मंथली प्लान

    • जियो 6 ऐसे प्लान देता है, जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
    • इनकी कीमत 155 रुपये से शुरू होकर 399 रुपये तक जाती है, जिसमें 155 रुपये, 209 रुपये, 239 रुपये, 299 रुपये, 349 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान शामिल है।
    • अब इन प्लान की कीमत क्रमशः 189 रुपये, 249 रुपये, 299 रुपये, 349 रुपये, 399 रुपये और 449 रुपये हो गई है। इसमें आपको डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स मिलते हैं।
    प्रीपेड प्लान पुरानी कीमत वैलिडिटी  बेनिफिट्स नई कीमत 
    मंथली प्लान 155  28 2GB  डेटा 189
    209  28 1GB डेली डेटा 249
    239 28 1.5GB डेली डेटा 299
    299 28 2GB डेली डेटा 349
    349 28 2.5GB डेली डेटा 399
    399 28 3GB डेली डेटा 449

    यह भी पढ़ें - Jio vs Airtel vs Vi: Tariff Hike के बाद किसके प्लान होंगे सबसे किफायती, मिलेगा कम पैसों में ज्यादा का फायदा

    एयरटेल के मंथली प्लान

    • एयरटेल ने अपने लगभग सभी प्लान की कीमत बढ़ा दी है, इसमें 5 मंथली प्लान शामिल किए गए हैं।
    • इन प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की होती है, जिसमें 179 रुपये, 265 रुपये, 299 रुपये, 359 रुपये और 399 रुपये के प्लान शामिल किए गए थे।
    • अब इन प्लान्स की कीमत क्रमश 199 रुपये, 299 रुपये, 349 रुपये, 409 रुपये और 449 रुपये हो गई है।

    प्रीपेड प्लान पुरानी कीमत वैलिडिटी  बेनिफिट्स नई कीमत 
    मंथली प्लान 179 28 2GB डेटा 199
    265  28 1GB डेली डेटा 299
    299 28 1.5GB डेली डेटा 349
    359 28 2GB डेली डेटा 409
    399 28 2.5GB डेली डेटा 449

    वीआई के मंथली प्लान

    • वीआई 4 ऐसे प्लान देता है, जिनकी वैलिडिटी 1 महीने की होती है।
    • जहां एक तरफ 179 रुपये, 269 रुपये और 299 रुपये वाले प्लान के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
    • वहीं 319 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 30 दिनो की होती है।
    • अब इन प्लान की कीमत 199 रुपये, 299 रुपये 349 रुपये और 379 रुपये हो गई है।
    प्रीपेड प्लान पुरानी कीमत वैलिडिटी  बेनिफिट्स नई कीमत 
    मंथली प्लान 179 28 2GB डेटा 199
    269 28 1GB डेली डेटा 299
    299 28 1.5GB डेली डेटा 349
    319 30 2GB डेली डेटा 379

    यह भी पढ़ें - भूल गए हैं जीमेल का पासवर्ड तो ऐसे कर सकते हैं मिनटों में चेंज, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    comedy show banner
    comedy show banner