Move to Jagran APP

फोटोग्राफी का है शौक तो ₹15,000 से कम में आने वाले इन बेस्ट कैमरा फोन्स पर डालें एक नजर

इस पोस्ट में हम आपको 15000 रुपये में आने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जो बेहतर कैमरा क्वालिटी के साथ आते हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Thu, 04 Jul 2019 09:43 AM (IST)Updated: Thu, 04 Jul 2019 12:58 PM (IST)
फोटोग्राफी का है शौक तो ₹15,000 से कम में आने वाले इन बेस्ट कैमरा फोन्स पर डालें एक नजर
फोटोग्राफी का है शौक तो ₹15,000 से कम में आने वाले इन बेस्ट कैमरा फोन्स पर डालें एक नजर

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन कैमरा को पहले से कहीं बेहतर किया गया है। जब इन्हें सबसे पहले लॉन्च किया गया था तब से लेकर अब तक इनमें कई इनोवेशन किए जा चुके हैं। स्मार्टफोन कैमरा ने लोगों को डिजिटल कैमरा को लेकर घूमने से आजादी दिलाई है। बाजार में Google Pixel 3 XL से लेकर Apple iPhone XS तक कई बेहतर कैमरा क्वालिटी वाले फोन्स मौजूद हैं, लेकिन इनकी कीमत इतनी है कि कई यूजर्स इन्हें अफोर्ड नहीं कर सकते हैं। हालांकि, कई ऐसे फोन्स भी हैं जिनकी कीमत भी कम है और उनका कैमरा भी शानदार है। इस पोस्ट में हम आपको 15,000 रुपये में आने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जो बेहतर कैमरा क्वालिटी के साथ आते हैं।

loksabha election banner

Redmi Note 7 Pro: यह पहला ऐसा फोन था जिसे 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ पेश किया गया था। इसमें Sony IMX586 सेसंर का इस्तेमाल किया गया है। यह किसी भी अन्य Redmi Note सीरीज की तुलना में अच्छा अपग्रेड है। वहीं, सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। यह डेप्थ सेंसिंग और बैकग्राउंड ब्लर के लिए काम आता है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा मौजूद है। 15,000 रुपये कम में इसका 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है जिसकी कीमत 13,999 रुपये है।

Realme 3 Pro: इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका पहला सेंसर 16 मेगापिक्सल (IMX519 सेंसर) तो दूसरा 5 मेगापिक्सल (GC5035 सेंसर) का है। ज्यादा लाइट में इससे फोटोज काफी अच्छी ली जा सकती हैं। फोटोज काफी डिटेलिंग के साथ आती हैं। यह अल्ट्रा एचडी मोड के साथ आता है जो 64 मेगापिक्सल इमेज लेने में सक्षम है। वहीं, 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है।

Realme के दूसरे स्मार्टफोन्स खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। Realme 2 Pro और Realme U1 मिड रेंज के एक बेहतर स्मार्टफोन माने जाते हैं। इन दोनों मिड रेंज के स्मार्टफोन को यूजर्स काफी पसंद करते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

Samsung Galaxy M30: फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.9 है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 दिया गया है। वहीं, तीसरा 5 मेगापिक्सल का तीसरा अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इससे भी अच्छी रोशनी में डिटेलिंग फोटोज ली सकती हैं। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये है।

इस फोन को Amazon India से खरीदने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा। दमदार फीचर्स और कीमत में आने वाला Galazy M30 शानदार स्मार्टफोन है।  वहीं, Galaxy M20 को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Asus Zenfone Max Pro M2: इसमें ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर F/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX486 सेंसर है। वहीं, सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। इस फोन से शार्प नैचुरल फोटोज ली जा सकती हैं। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

इन 8 टिप्स को करें फॉलो, कभी नहीं होंगे ऑनलाइन बैंकिंग स्कैम का शिकार

Samsung Galaxy Tab S5e Review: जानें ₹35,999 में क्या यह करेगा आपका लैपटॉप

Mumbai Floods: गूगल मैप्स पर इस तरह करें जल जमाव और बाढ़ की रिपोर्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.