Youtube का मजा लेने के लिए हमेशा ऑन नहीं रखनी होगी फोन की स्क्रीन, ऐसे काम करती है ये ट्रिक
स्मार्टफोन पर यूट्यूब के जरिए वीडियो प्ले करना और म्यूजिक सुनना हर यूजर को पसंद होता है। हालांकि परेशानी तब आती है जब यूट्यूब पर वीडियो प्ले करने के लिए फोन को टर्न ऑन रखना जरूरी होता है। हर बार स्क्रीन ऑन रखना एक झंझट भरा काम है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। किसी भी यूजर के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल केवल और केवल कॉल करने तक भर सीमित नहीं रहता है। एक यूजर के लिए उसका स्मार्टफोन एक स्मार्ट फ्रेंड की तरह ही होता है, जो हर काम में उसकी मदद करता है। बात चाहे गूगल सर्च की हो, इंस्टैंट पेमेंट की हो या मैसेंजिंग की ही क्यों ना हो स्मार्टफोन एक क्लिक पर हर काम तुरंत कर देता है।
इन सब के अलावा स्मार्टफोन का इस्तेमाल म्यूजिक सुनने और वीडियो देखने के लिए भी किया जाता है। हालांकि, यूट्यूब के इस्तेमाल में परेशानी तब आती है जब घर से बाहर किसी लंबे सफर पर निकले हों, रास्ता पैदल चलना हो और रास्ते में भीड़ भी हो।
ऐसे में स्मार्टफोन को एक हाथ से थामे रखना, ताकि यूट्यूब चलता रहे और फोन टर्न ऑफ भी ना हो एक बड़ा मुश्किल भरा काम है।
अगर आप भी स्मार्टफोन पर यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं और इस तरह की परेशानी झेलते हैं तो आपके लिए एक शानदार ट्रिक लेकर आए हैं। इस ट्रिक की मदद से आप फोन को टर्न ऑफ कर भी यूट्यूब का मजा ले सकेंगे। आइए, फटाफट जानते हैं कि यह ट्रिक कैसे काम करेगी।
प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के जरिए बन सकता है काम
यूट्यूब पर वीडियो को बैकग्राउंड में प्ले करने के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने पर जब भी आप स्मार्टफोन पर यूट्यूब ऑन करते हैं और किसी वीडियो को प्ले करते हैं तो स्क्रीन टर्न ऑफ कर सकते हैं।
यूट्यूब पर यूजर्स को वीडियो मिनिमाइज करने का विकल्प मिलता है, जिसके बाद वीडियो फ्लोटिंग विंडो में चलता रहता है।
बिना यूट्यूब सब्सक्रिप्शन के भी बैकग्राउंड में प्ले कर सकते हैं यूट्यूब वीडियो
- स्मार्टफोन पर वेब ब्राउजर ऑन कर, YouTube.com पर जाना होगा।
- वेब वर्जन पर अपनी पसंद का वीडियो सर्च करना होगा, जिसे आप बैकग्राउंड में सुनना चाहते हैं।
- वीडियो प्ले होने के बाद, डेस्कटॉप मोड पर आना होगा। वीडियो स्टार्ट होने के बाद, ब्राउजर को मिनिमाइज करना होगा।
- ऐसा करने पर वीडियो रुक जाता है, इसके बाद नोटिफिकेशन पैनल पर प्ले के बटन पर टैप करना होगा।
- इसके बाद रुका हुआ वीडियो वापिस प्ले हो जाता है, इस बार वीडियो बैकग्राउंड में प्ले होगा।
ये भी पढ़ेंः 40 हजार वाला iQOO 9 SE 5G फोन मिल रहा है मात्र 13 हजार में, जल्दी करें कहीं हाथ से निकल ना जाए मालामाल डील
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।