Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काम के समय दोस्त-रिश्तेदार कर रहे हैं परेशान, WhatsApp के ये टॉप फीचर्स आएंगे काम

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 15 Feb 2023 04:26 PM (IST)

    कई बार वॉट्सऐप यूजर्स को चैटिंग ऐप से बार-बार नोटिफिकेशन आना बहुत परेशान करता है। अपने यूजर की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए चैटिंग ऐप वॉट्सऐप कुछ टॉप फीचर्स को इस्तेमाल करने की सलाह देता है। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    Here Are Some Top Privacy WhatsApp Features, Pic Courtesy- Jagran File

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चैटिंग के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल बेहद कॉमन हो गया है। हर यूजर के पास स्मार्टफोन है तो उसका वॉट्सऐप अकाउंट भी होता ही है। ऐसे में किसी भी यूजर तक पहुंच का सबसे आसान तरीका ही वॉट्सऐप ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर किसी शख्स को वॉट्सऐप के जरिए कॉन्टेक्ट किया जाए तो देर सबेर ही सही आपका मैसेज शख्स तक पहुंच ही जाता है, क्योंकि वॉट्सऐप को ओपन करना एक टैप का काम होता है। ऐसे में कोई भी मैसेज ज्यादा देर तक अनरीड नहीं रहता है। हालांकि, यह वॉट्सऐप के कुछ यूजर्स के लिए एक परेशानी भी है।

    कई बार ऐसा होता है कि यूजर वर्क प्लेस के कुछ ऑफिस ग्रुप्स का हिस्सा होता है, ऐसे में वह लगातार एक्टिव ही रहता है। वहीं कुछ दोस्त या रिश्तेदारों के मैसेज काम के समय आएं तो परेशानी होती है। इसलिए वॉट्सऐप खुद कुछ टॉप फीचर्स को इस्तेमाल करने की सलाह यूजर्स को देता है। आइए जानते हैं कौन से टॉप फीचर्स आपकी प्राइवेसी को मेंटेन रख पाने में मददगार साबित हो सकते हैं।

    WhatsApp पर इन टॉप फीचर्स की मदद से मेंटेन रहेगी आपकी प्राइवेसी

    वॉट्सऐप पर आप कई बार ऐसे ग्रुप्स का हिस्सा बन जाते हैं जहां बार-बार मैसेज आते हैं। ऐसे में यूजर को चुपके से ग्रुप लेफ्ट करने की सुविधा मिलती है। खास बात ये है कि दूसरे यूजर्स को बिना भनक लगे ये काम कर सकते हैं।

    वॉट्सऐप पर कुछ कॉन्टेक्ट्स इरिटेटिंग होते हैं तो कुछ सीक्रेट होते हैं। ऐसे में वॉट्सऐप के अर्काइव्ड चैट में इन कॉन्टेक्ट्स में एड कर सकते हैं। यहां आने वाले मैसेज हाइड रहते हैं और स्क्रीन पर बार-बार नजर नहीं आते।

    किसी कॉन्टेक्ट का मैसेज पढ़कर भी रिप्लाई नहीं करना चाहते तो read receipts को टर्न ऑफ कर सकते हैं। ऐसे में आपके कॉन्टेक्ट को मैसेज पढ़े जाने के बाद भी ब्लू टिक नजर नहीं आता और आप रिप्लाई करने से भी बच जाते हैं।

    किसी ग्रुप से या कॉन्टेक्ट से आने वाले मैसेज के नोटिफिकेशन से परेशान हैं तो म्यूट चैट के ऑप्शन पर जा सकते हैं। एक बार चैट म्यूट हो जाती है तो आपको नई चैट का कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलता।

    ये भी पढ़ेंः Elon Musk की इस हरकत पर आप भी पकड़ लेंगे सिर, डॉगी को बनाया Twitter का CEO

    Oppo के फोल्डेबल फोन Find N2 Flip से उठेगा आज पर्दा, ग्लोबली लॉन्च होगा डिवाइस, जानें क्या मिल सकता है खास