Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elon Musk की इस हरकत पर आप भी पकड़ लेंगे सिर, डॉगी को बनाया Twitter का CEO

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 15 Feb 2023 12:45 PM (IST)

    ट्विटर के सीईओ Elon Musk हमेशा कुछ ना कुछ ऐसा शेयर करते रहते हैं जिसकी वजह से यूजर्स का ध्यान उनके ट्वीट्स की ओर खुद-ब-खुद खिंचा चला आता है। इस बार मस्क ने अपनी सीईओ कुर्सी ही एक डॉग के हवाले कर दी है। (फोटो- ट्विटर)

    Hero Image
    Elon Musk Gave His Twitter CEO Chair To A Dog Named Floki, Pic Courtesy- Elon Musk Twitter

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। एलन मस्क की पहचान दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स के रूप में होती है। इसके अलावा एलन मस्क पॉपुलर सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर के भी सीईओ के रूप में जाने जाते हैं। हालांकि, इन सब से परे उनकी पहचान ट्विटर पर अनोखे ट्वीट्स को लेकर भी होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर के नए सीईओ एलन मस्क अपने ट्वीट्स को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में छाए रहते हैं। वे आए दिन कुछ ना कुछ ऐसी कारस्तानी करते रहते हैं, जिसकी वजह से एक बड़े यूजर ग्रुप का ध्यान इस ओर खिंच जाता है। एलन मस्क ने इस बार अपनी सीईओ की सीट का त्याग कर दिया है। जी हां, चौंकिए मत, पूरी बात जानना जरूरी है।

    ट्विटर सीईओ की कुर्सी संभाल रहा डॉग

    दरअसल ट्विटर सीईओ एलन मस्क ने एक ट्वीट शेयर किया है। इस ट्वीट में उनकी सीईओ की कुर्सी कोई और ही संभाले नजर आ रहा है। इस कुर्सी पर एलन मस्क ने एक डॉग को बैठाया है। यही नहीं ट्विटर सीईओ ने डॉग को सीईओ की नई पहचान देते हुए एक ब्लैक टीशर्ट भी पहनाया है, जिस पर सीईओ भी लिखा हुआ है।

    खबर लिखे जाने तक, एलन मस्क के इस ट्वीट को करीब 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके थे। एलन मस्क के इस पोस्ट पर यूजर्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दर्ज करवा रहे हैं।

    बातों ही बातों में एलन मस्क ने किया इशारा

    एलन मस्क ने डॉग की तस्वीर पोस्ट करने के बाद ठीक पहला कमेंट करता हुए लिखा है, So much better than that other guy! यानी इस सीट को संभालने के लिए डॉग दूसरे शख्स से लाख गुना बेहतर है।

    इसके ठीक बाद, मस्क ने दूसरा पोस्ट शेयर किया है। नए पोस्ट में डॉग के आगे ट्विटर के कुछ डॉक्यूमेंट नजर आ रहे हैं। हालांकि, यहां ट्विटर के नए बॉस का नाम Floki भी नजर आता है। मालूम हो कि एलन मस्क ने पिछले दिनों ट्विटर पर अपना नाम भी बदल दिया था। हालांकि, बाद में इसे ठीक भी कर लिया था।

    ये भी पढ़ेंः कॉल ड्रॉप जैसी समस्याओं से निपटने की तैयारी, टेलीकॉम कंपनियों के लिए सख्त होंगे नियम

    धांसू साउंड क्वालिटी के साथ आता है ये साउंडबार, कम कीमत में कई माइंड ब्लोइंग फीचर