Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर मोबाइल का डिस्प्ले हो गया है खराब तो पहले करें ये काम, बच जायेगा पैसा

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Sun, 12 Mar 2023 08:49 AM (IST)

    यदि आपके फोन का स्क्रीन डिस्प्ले कांप रहा है तो मॉडल के आधार पर इसके कई कारण हो सकते हैं। स्क्रीन फ्लिक करने की समस्या किसी ऐप सॉफ्टवेयर या आपके फोन के खराब होने के कारण हो सकती है।

    Hero Image
    Know How to fix mobile phone screen issue at home

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मोबाइल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। ऑफिस से लेकर पर्सनल काम तक हम अपने ज्यादातर टास्क अपने फोन की मदद से ही करते हैं। बैंकिंग से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक आज सभी काम मोबाइल की मदद से घर बैठे हो जाते हैं। ऐसे में कई बार फोन खराब हो जाने पर आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। खासकर तब, जब आपके मोबाइल का डिस्प्ले खराब हो जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर खुद रिपेयर कर सकते हैं फोन का डिस्प्ले

    कई बार फोन का खराब होने पर फोन का डिस्प्ले बदलवाने या उसे ठीक करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। बता दें कि कई बार फोन का डिस्प्ले खराब हो जाने पर उसे बिना बदले घर पर आसानी से ठीक कर सकते हैं। अगर कभी आपके फोन का डिस्प्ले खराब हो जाए, तो उसे रिपेयर कराने से पहले एक बार घर पर जरूर ठीक करने की कोशिश कर लें।

    स्क्रीन पर वर्टिकल लाइन आ जाना

    आपके iPhone की स्क्रीन पर वर्टीकल लाइन का सबसे आम कारण फोन को हुआ डैमेज है। आमतौर पर इसका मतलब है कि आपके फोन का एलसीडी (लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले) खराब हो गया है या उसके रिबन केबल मुड़े हुए हैं। आमतौर पर, इस प्रकार का नुकसान आपके फोन के जोर से गिरने से होता है।

    स्क्रीन में Flickering होना

    यदि आपके फोन का स्क्रीन डिस्प्ले फ्लिकर कर रहा है, तो मॉडल के आधार पर इसके कई कारण हो सकते हैं। ये समस्या किसी ऐप, सॉफ्टवेयर के खराब होने के कारण हो सकती है।

    पूरी तरह से डार्क स्क्रीन होना

    पूरी तरह से गहरे रंग की स्क्रीन का आमतौर पर मतलब होता है कि आपके फोन में हार्डवेयर की समस्या है। कभी-कभी सॉफ्टवेयरर क्रैश के कारण आपका फोन फ्रीज हो सकता है या ब्लैक हो सकता है। इसे ठीक करने के लिए आप हार्ड रीसेट कर सकते हैं। हार्ड रीसेट करने से पहले अपने डाटा का बैकअप जरूर रख लें।

    टच स्क्रीन ग्लिच

    टच स्क्रीन इस आधार पर काम करती है कि उसके किस हिस्से को छुआ जा रहा है। यदि आपकी टच स्क्रीन खराब हो रही है, तो उसे अच्छे से साफ करके देख लें। टच स्क्रीन की समस्या का सबसे आम कारण टच डिजिटाइजर में क्रैक होता है। यह समस्या केवल आपके डिवाइस पर स्क्रीन को बदलकर हल की जा सकती है।