Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Truecaller पर आया यह नया फीचर, अब किसी भी कॉल को ऐसे कर सकते हैं रिकॉर्ड

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Mon, 24 Sep 2018 11:45 AM (IST)

    Truecaller ने हाल ही में कई नए फीचर्स पेश किए हैं। दरअसल Truecaller के प्रीमियम फीचर में अब यूजर्स अपने कॉल को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।

    Truecaller पर आया यह नया फीचर, अब किसी भी कॉल को ऐसे कर सकते हैं रिकॉर्ड

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। Truecaller ऐप का इस्तेमाल हम आए दिन किसी अनजान नंबर का पता लगाने के लिए करते हैं, लेकिन Truecaller ने हाल ही में कई नए फीचर्स पेश किए हैं। दरअसल Truecallerके प्रीमियम फीचर में अब यूजर्स अपने कॉल को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने Truecaller ऐप के जरिए किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं। तो जानते हैं इन आसान स्टेप्स के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले तय कर लें कि आपका Truecaller ऐप अपडेटेड हो। ये स्टेप्स Truecaller ऐप के लेटेस्ट वर्जन 9.13.7 या फिर उससे ऊपर के वर्जन पर ही काम करते हैं।

    Step 1: ऐप को अपनी आईडी से लॉग-इन करें। अगर आपका Truecaller ऐप पर अकाउंट नहीं है, तो पहले अकाउंट बनाएं।

    Step 2: Truecaller ऐप के होम स्क्रीन पर जाएं। इसके बाद मैन्यू पर टैप करें। यहां आपको बाईं ओर Call Recordings का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर टैप करें।

    Step 3: इस पर टैप करने के बाद आपको Start का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर टैप करें। यहां आपको 14 दिनों का ट्रायल पैकेज इस्तेमाल करने को मिलता है। अगर आप प्रीमियम फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके टर्म्स एंड कंडीशन को फॉलो करें।

    Step 4: इसके बाद आपको Accept Usage Terms का पॉप अप दिखेगा, यहां Accept बटन पर टैप करें।

    इसके बाद ऐप आपसे स्टोरेज और ऑडियो रिकॉर्ड का परमिशन मांगेगा इसेके लिए Continue बटन पर टैप करें।

    Step 5: अब आपके सामने Call Recording enabled पॉप-अप दिखेगा, यहां View Recording Settings बटन पर टैप करें।

    Step 6: अब आप ऑडियो रिकॉर्डिंग को Auto या Manual में सेलेक्ट कर सकते हैं।

    Auto मोड में अपने आप कॉल की रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी। जबकि Manual मोड में आप अपने मन मुताबिक किसी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं। आपकी सारी कॉल रिकॉर्डिंग फोन की इंटरनल स्टोरेज में सेव मिलेंगी

    यह भी पढ़ें:

    इन 4 तरीकों से अपने स्लो लैपटॉप की स्पीड कर सकते हैं तेज

    Whatsapp पर इस ट्रिक से बिना नंबर Save किए किसी को भी भेज सकते हैं मैसेज

    इन 5 तरीकों की मदद से गीले स्मार्टफोन को खराब होने से बचा सकते हैं आप