Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके एरिया में कौन-सा नेटवर्क है सबसे फास्ट? चेक करने का ये है सबसे आसान तरीका!

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 10:36 AM (IST)

    क्या आप जानते हैं आपकी एक गलती की वजह से आपको बार-बार कॉल ड्रॉप और स्लो इंटरनेट की दिक्कत हो सकती है। इसलिए नया सिम कार्ड खरीदने या SIM पोर्ट करवाने से पहले अपने एरिया में नेटवर्क की इस तरह जांच जरूर कर लें। खास बात यह है कि इसके लिए आपको कोई पैसे देने की भी जरूरत नहीं है। चलिए इसे चेक करने का सबसे आसान तरीका जानते हैं।

    Hero Image
    ऐसे पता करें आपके एरिया में कौन-सा नेटवर्क सबसे फास्ट चलता है

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी नया SIM कार्ड खरीदने की सोच रहे हैं या फिर किसी और टेलीकॉम कंपनी के SIM में अपना नंबर पोर्ट करवाने का मन बना चुके हैं तो पहले आप इस तरह उस टेलीकॉम कंपनी के नेटवर्क की जांच जरूर कर लें। आपकी एक गलती की वजह से नहीं तो आपको बार-बार कॉल ड्रॉप और स्लो इंटरनेट की दिक्कत हो सकती है। जी हां, आपको सिर्फ अंदाजा लगाकर सिम कार्ड नहीं खरीदना है। दरअसल एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया यानी Vi अब अपनी वेबसाइट पर नेटवर्क कवरेज मैप ऑफर कर रही हैं। जहां से आप आसानी से देख सकते हैं कि आपके एरिया में कौन-सा नेटवर्क सबसे बेस्ट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन दिखेगी ये जानकारी

    टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने कुछ वक्त पहले टेलीकॉम कंपनियों को एक आदेश दिया था कि अब टेलीकॉम कंपनियों को अपने नेटवर्क की उपलब्धता की जानकारी Geospatial कवरेज मैप के जरिए यूजर्स को देनी होगी। यानी आपके एरिया में उस कंपनी का नेटवर्क कैसा है ये आपको ऑनलाइन दिखाई देगा। बता दें कि ये नियम 1 अक्टूबर, 2024 से लागू किया गया था। इस नए नियम के आने से अब यूजर्स को पहले से ही यह जानने में मदद मिल जाती है कि उनके एरिया में कौन-सा नेटवर्क बेहतर ढंग से काम कर रहा है। हालांकि बहुत से यूजर्स को आज भी इसकी जानकारी नहीं है कि आप कैसे इसे चेक कर सकते हैं। चलिए आज इसी के बारे में जानते हैं

    कैसे पता करें एरिया में कैसा है नेटवर्क कवरेज?

    ये चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने पसंदीदा ऑपरेटर की वेबसाइट पर विजिट करना होगा और वहां जाकर आप नेटवर्क कवरेज मैप पर ये जानकारी देख सकते हैं।

    • अगर आप Airtel का नेटवर्क कवरेज देखना चाहते हैं तो Airtel की वेबसाइट पर जाकर एंड में 'Check Coverage' सेक्शन में जाएं।
    • इसी तरह अगर आप जियो का नेटवर्क कवरेज देखना चाहते हैं तो जियो की वेबसाइट पर जाकर एंड में 'Coverage Map' सेक्शन में जाएं।
    • इसी तरह आप वोडाफोन आइडिया की साइट के फुटर में 'Network Coverage' पर क्लिक करके ये जानकारी ले सकते हैं।

    इधर आपको तीनों टेलीकॉम कंपनियों के 2G, 3G, 4G और 5G नेटवर्क कवरेज की सभी डिटेल्स मिल जाएंगी जिससे आप ये आसानी से फैसला ले सकते हैं कि आपके एरिया में कौन-सा ऑपरेटर सबसे बेहतर इंटरनेट स्पीड और स्ट्रांग सिग्नल ऑफर कर रहा है।

    यह मैप कितना सही?

    हालांकि अब बहुत से लोगों के मन में ये सवाल भी जरूर होगा कि आखिर इस कवरेज मैप्स पर दिखाया गया डेटा कितना सही है? तो आपको बता दें कि ये नेटवर्क का सिर्फ अनुमानित डेटा होता है। इसके अलावा नेटवर्क पर एरिया की कंडीशन, वेदर, नेटवर्क ट्रैफिक और टावर्स की संख्या का भी असर देखने को मिल सकता है। साथ ही आप कौन-सा फोन इस्तेमाल कर रहे हैं ये भी डिपेंड करता है।

    यह भी पढ़ें: Boost Internet Speed: कछुए की चाल से चल रहा फोन में इंटरनेट, इन टिप्स को करें फॉलो; रॉकेट की स्पीड पकड़ लेगा Smartphone