Boost Internet Speed: कछुए की चाल से चल रहा फोन में इंटरनेट, इन टिप्स को करें फॉलो; रॉकेट की स्पीड पकड़ लेगा Smartphone
Boost Internet Speed फोन में इंटरनेट की स्लो स्पीड को लेकर परेशान हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। क्या आप जानते हैं फोन में मौजूद कैश फाइल्स की वजह से इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है। अगर इन फाइल्स को समय-समय पर क्लीन कर लिया जाए तो फोन में नेट की स्पीड ठीक बनी रहती है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन में इंटरनेट के बिना बहुत से काम अटक जाते हैं। वहीं डेटा पैक होने के बाद भी इंटरनेट की स्पीड स्लो हो तो काम नहीं बन पाता।
स्लो इंटरनेट की वजह से ऑनलाइन किए जाने वाले काम में जरूरत से ज्यादा समय लगने लगता है। अगर आप भी फोन में इंटरनेट की स्लो स्पीड से परेशान हैं तो कुछ टिप्स को फॉलो कर इस परेशानी को दूर कर सकते हैं-
स्ट्रॉन्ग सिग्नल वाली जगह खोजें

इंटरनेट की अच्छी स्पीड के लिए नेटवर्क सिग्नल स्ट्रेंथ मायने रखती है। अगर नेटवर्क सिग्नल स्ट्रेंथ ही वीक है तो नेट की स्पीड स्लो हो जाती है।
फोन के स्टेटस बार पर सिग्नल बार को चेक कर सकते हैं। सिग्नल वीक दिख रहा है तो किसी दूसरी लोकेशन पर जाकर स्पीड बढ़ाई जा सकती है।
कैश फाइल्स को करें क्लीन

इंटरनेट की स्लो स्पीड के लिए फोन में मौजूद कैश फाइल्स जिम्मेदार हो सकती हैं। ऐसे में फोन में इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए ऐप्स और वेब ब्राउजर की कैश फाइल्स को क्लीन करने की सलाह दी जाती है।
Settings > Apps > App का नाम > Storage > Clear Cache
ये भी पढ़ेंः Cached Files : आपके फोन के लिए कितनी जरूरी हैं ये फाइल, जानिए इनके फायदे और नुकसान
फोन का सॉफ्टवेयर रखें अप-टू-डेट
.jpg)
इंटरनेट की स्पीड का कनेक्शन आपके फोन के ऐप्स और सॉफ्टवेयर से भी होता है। अगर आप अपने फोन के ऐप्स को अप टू डेट रखें तो यह परेशानी बहुत हद तक कम हो जाती है।
इसके अलावा, सिस्टम अपडेट के साथ लेटेस्ट बग फिक्स के साथ फोन में नेट स्पीड बढ़ जाती है।
ऑटो अपडेट ऐप सेटिंग को रखें डिसेबल
(9).jpg)
अगर आपके फोन में ऐप्स ऑटो अपडेट सेटिंग इनेबल है तो इसे तुंरत डिसेबल कर दें। फोन के ऐप्स लगातार अपडेट होते रहने के साथ इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है। इस सेटिंग को मोबाइल डेटा पर न इनेबल करें।
ऐप्स बैकग्राउंड एक्टिविटी को रखें डिसेबल
इंटरनेट स्पीड के लिए डेटा का लगातार इस्तेमाल होना भी एक बड़ी वजह है। अगर आपके फोन में ऐप्स बैकग्राउंट एक्टिविटी के साथ डेटा कंज्यूम कर रहे हैं तो डेटा की खपत के साथ-साथ स्पीड भी स्लो होगी।
ऐसे में बैकग्राउंड ऐप्स को डिसेबल किया जाना जरूरी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।