Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एंड्रॉइड वाले भी खरीदेंगे iPhone, नए मॉडल पर मिल रही है इतनी बड़ी छूट!

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 09:23 AM (IST)

    iPhone 16 सितंबर 2024 में लॉन्च हुआ था। फिलहाल इसे डिस्काउंट और ऑफर्स के जरिए 70,000 रुपये से भी कम खरीदा जा सकता है। Axis, ICICI, Kotak कार्ड्स से ग्राहकों को कैशबैक भी दिया जा रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर और भी छूट ग्राहकों को मिलेगी। आइए जानते हैं पूरी डील। 

    Hero Image

    iPhone 16 को अभी बेहद ही कम कीमत में खरीदा जा सकता है। 

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iPhone 16 सितंबर 2024 में लॉन्च हुआ था और अब कंपनी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत बिना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज किए 70,000 रुपये से कम हो गई है। एलिजिबल बैंक कार्ड्स वाले कस्टमर्स 4,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक भी पा सकते हैं, जबकि पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने से हैंडसेट की और भी कीमत कम हो सकती है। गौर करने वाली बात ये है कि अगले महीने शुरू होने वाली Amazon Prime Day 2025 सेल में iPhone 16 पर ऐसी ही या इससे बेहतर छूट मिल सकती है। फिलहाल आइए जानते हैं डील।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 16 की भारत में कीमत और उपलब्धता

    गैजेट्स360 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 16 फिलहाल में भारत में ऑथराइज़्ड रीसेलर्स के जरिए 72,400 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जो इसकी लॉन्च प्राइस 79,900 रुपये से कम है। हालांकि, Axis Bank, ICICI Bank, और Kotak Bank कार्ड्स यूज करने वाले कस्टमर्स 4,000 रुपये के कैशबैक ऑफर का लाभ ले सकते हैं, जिससे हैंडसेट की कीमत 68,400 रुपये हो जाएगी।

    अगर आपके पास पुराना iPhone या Android स्मार्टफोन ट्रेड-इन करने के लिए है, तो आप इसे एक्सचेंज कर फाइनल कॉस्ट कम कर सकते हैं। फाइनल परचेज अमाउंट आपके ट्रेड-इन किए स्मार्टफोन और उसकी कंडीशन पर डिपेंड करेगा। iPhone 16 ब्लैक, पिंक, टीयल, अल्ट्रामरीन, और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें: Apple iPhone 17 सीरीज की सितंबर में होगी लॉन्चिंग, देखने को मिलेंगे कई बदलाव

    iPhone 16 के स्पेसिफिकेश्स और फीचर्स

    सितंबर 2024 में लॉन्च हुआ iPhone 16 कंपनी के A18 चिप के साथ साथ है। साथ ही यहां बेस वेरिएंट में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। ये भारत सहित कई रीजन्स में रोल आउट किए गए Apple Intelligence फीचर्स को सपोर्ट करता है। हैंडसेट में दो रियर कैमरे हैं, 48-मेगापिक्सल वाइड कैमरा और 12-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा। Apple का कहना है कि हैंडसेट सेकेंड जेनरेशन फोटोग्राफिक स्टाइल्स फिल्टर्स को सपोर्ट करता है।

    iPhone 16 में 6.1-इंच Super Retina XDR (OLED) डिस्प्ले है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। इसमें 2023 में iPhone 15 Pro के साथ इंट्रोड्यूस किया गया Action Button भी है। हैंडसेट iOS 18 पर रन करता है और इसे इस साल बाद में iOS 26 का अपडेट मिलेगा। इसमें 3561mAh की बैटरी है और इसे USB Type-C केबल या MagSafe चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Galaxy AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुए Samsung के नए ईयरबड्स, बस इतनी है कीमत