Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Galaxy AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुए Samsung के नए ईयरबड्स, बस इतनी है कीमत

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 09:11 PM (IST)

    Samsung Galaxy Buds Core गुरुवार को भारत में लॉन्च हुए। ये TWS ईयरफोन्स ANC, तीन माइक सिस्टम और Galaxy AI इंटरप्रेटर फीचर के साथ आते हैं। इनमें 35 घंटे तक बैटरी लाइफ मिलेगी। और ब्लैक व व्हाइट कलर्स में उपलब्ध। डिवाइस की कीमत 5,000 रुपये से कम रखी गई है। आइए जानते हैं बाकी डिटेल। 

    Hero Image

    भारत में लॉन्च हुए सैमसंग के नए ईयरबड्स। 

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy Buds Core गुरुवार को भारत में लॉन्च हुए। TWS ईयरफोन्स डायनामिक ड्राइवर्स से लैस हैं, जो स्ट्रॉन्ग बेस के साथ डीप साउंड देने का दावा करते हैं। ये एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) और कॉल नॉइज रिडक्शन फीचर्स को सपोर्ट करते हैं। इनका दावा है कि ये सेगमेंट की बेस्ट कॉल क्वालिटी ऑफर करते हैं। ईयरफोन्स में इंटीग्रेटेड इंट्यूटिव Galaxy AI फीचर्स हैं और हर ईयरबड पर विंगटिप्स हैं, जो कंफर्टेबल फिट सुनिश्चित करने का दावा करते हैं। Galaxy Buds Core 27 जून से देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy Buds Core की भारत में कीमत

    Samsung Galaxy Buds Core की भारत में कीमत 4,999 रुपये तय की गई है। कस्टमर्स 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI बेनिफिट्स का फायदा उठा सकते हैं, जो 417 रुपये प्रति माह से शुरू है। Galaxy A26, Galaxy A36, या Galaxy A56 के साथ ईयरफोन्स खरीदने वाले बायर्स को 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी मिलेगा।

    Galaxy Buds Core ईयरफोन्स ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में ऑफर किए गए हैं। ये 27 जून से Samsung India वेबसाइट, Amazon और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

    Samsung Galaxy Buds Core के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    Samsung Galaxy Buds Core डायनामिक ड्राइवर्स के साथ आते हैं और ANC के साथ-साथ कॉल नॉइज रिडक्शन फीचर्स सपोर्ट करते हैं। हर ईयरबड में तीन-माइक सिस्टम है। ईयरफोन्स में विंगटिप डिजाइन है। कंपनी का दावा है कि भारी मूवमेंट्स के दौरान भी कंफर्टेबल और सिक्योर फिट ऑफर करता है।

    Galaxy Core Buds Galaxy AI के इंटरप्रेटर फीचर को सपोर्ट करते हैं, जो रियल-टाइम, टू-वे फेस-टू-फेस ट्रांसलेशन इनेबल करता है। जब एक व्यक्ति अपनी नेटिव लैंग्वेज में बोलता है, तो ईयरफोन्स स्पीच को कैप्चर करते हैं और लिस्टनर को तुरंत ट्रांसलेटेड वर्जन डिलीवर करने का दावा करते हैं। लिस्टनर फिर अपनी लैंग्वेज में जवाब दे सकता है, सिस्टम रियल टाइम में रिस्पॉन्स को ट्रांसलेट करता है- जो सीमलेस, अनइंटरप्टेड कन्वर्सेशन सुनिश्चित करता है।

    Samsung के Galaxy Buds Core ईयरफोन्स म्यूजिक प्लेबैक और दूसरे एक्शन्स के लिए टच कंट्रोल्स भी ऑफर करते हैं। ये मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी और ऑटो स्विच फीचर सपोर्ट करते हैं। ये Samsung Find ऐप के साथ कंपैटिबल हैं।

    UAE लिस्टिंग के मुताबिक, Galaxy Buds Core ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी ऑफर करते हैं। ईयरफोन्स IP54 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए आते हैं। चार्जिंग केस के साथ, ये बिना ANC के 35 घंटे तक और ANC इनेबल्ड होने पर 20 घंटे तक बैटरी लाइफ देने का दावा करते हैं।

    यह भी पढ़ें: Apple iPhone 17 सीरीज की सितंबर में होगी लॉन्चिंग, देखने को मिलेंगे कई बदलाव