Apple iPhone 17 सीरीज की सितंबर में होगी लॉन्चिंग, देखने को मिलेंगे कई बदलाव
Apple iPhone 17 सीरीज लॉन्चिंग के लिए तैयार है। कंपनी हर साल की तरह सितंबर में नए आईफोन लॉन्च करेगी। इस बार कंपनी iPhone 17 लाइनअप को लॉन्च करेगी। इस सीरीज के चार मॉडल iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro Max लॉन्च किए जाएंगे। इस बार iPhone 17 Plus की जगह iPhone 17 Air को लॉन्च करने की तैयारी है।
कई अपग्रेड्स के साथ सितंबर में लॉन्च होगी iPhone 17 सीरीज
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple अपने अपकमिंग iPhone 2025 लाइनअप को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। दिग्गज फोन निर्माता कंपनी हर साल सितंबर में नए आईफोन मॉडल लॉन्च करती है। इस बार कंपनी iPhone 17 सीरीज को पेश करेगी। खबरों की मानें तो कंपनी चार मॉडल iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro Max पेश कर सकती है। दिलचस्प है कि इस बार iPhone 17 Plus कंपनी के लाइनअप का हिस्सा नहीं होगा। इसकी जगह कंपनी कॉम्पैक्ट साइज वाला iPhone 17 Air को लॉन्च करेगी।
iPhone 17 सीरीज को मिलेंगे नए कलर
Apple को लेकर खबर है कि 2025 में लॉन्च होने वाले आईफोन नए और वाइब्रेंट कलर ऑप्शन के साथ आएंगे। स्टेंडर्ड iPhone 17 मॉडल पर्पल शेड, iPhone 17 Pro स्काई ब्लू कलर में लॉन्च होगा। ये कलर ऐपल M4 MacBook Air से इंस्पायर्ड है। Apple iPhone 17 Pro के टाइटेनियम फ्रेम को कंपनी एल्यूमिनियम से रिप्लेस किया जा सकता है। इसका डिजाइन रिफ्रेश होगा, जो एल्यूमियनय और ग्लास का हाइब्रिड बैक पैनल होगा।
डिस्प्ले साइज में भी बदलाव की तैयार
अपकमिंग iPhone 17 मॉडल के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें बड़े साइज की डिस्प्ले दी जा सकती है। अपकमिंग iPhone 17 और 17 Pro दोनों ही मॉडल में 6.3-इंच का डिस्प्ले मिलेगा। iPhone 17 Air में 6.6-इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसके साथ ही टॉप मॉडल iPhone 17 Pro Max में 6.9-इंच का डिस्प्ले मिलेगा।
iPhone 17 सीरीज की कीमत
ऐपल के अपकमिंग iPhone 17 सीरीज की कीमत पिछले साल लॉन्च किए iPhone 16 लाइनअप के मुकाबले कुछ कुछ ज्यादा होगी। प्रोडक्शन और कंपोनेंट की बढ़ती कीमत का असर आईफोन 17 लाइनअप में देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स की माने तो iPhone 17 को 799 डॉलर (करीब रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, iPhone 17 Air को 899 डॉलर और iPhone 17 Pro को 999 डॉलर (करीब रुपये) में पेश किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।