Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 Pro के कैमरा में होंगे ये बड़े बदलाव, रील्स बनाने वालों को होगा सबसे ज्यादा फायदा; जानें कैसे

    एप्पल की आगामी आईफोन 17 सीरीज, खासकर आईफोन 17 प्रो और प्रो मैक्स, में बड़े कैमरा अपग्रेड देखने को मिलेंगे। इसमें 48MP का टेलीफोटो सेंसर और मल्टी-कैमरा वीडियो रिकॉर्डिंग शामिल है। इसके अतिरिक्त, सभी आईफोन 17 मॉडल्स में फ्रंट ट्रूडेप्थ सेल्फी कैमरा 12MP से बढ़कर 24MP का हो सकता है, जिससे सेल्फी और वीडियो कॉल की गुणवत्ता में सुधार होगा।  

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Wed, 25 Jun 2025 12:29 PM (IST)
    Hero Image

    iPhone 17 Pro के कैमरा में होंगे ये बड़े बदलाव

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल इस साल सितंबर महीने में अपनी नई iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर सकता है जिसमें अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन इस बार पूरी सीरीज काफी ज्यादा चर्चा में है। वहीं, एक हालिया रिपोर्ट में तो बताया गया है कि आने वाले iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में इस बार बड़े कैमरा अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये अपग्रेड एप्पल को अपने हाई-एंड डिवाइस पर कैमरा सेगमेंट में नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे। iPhones तो पहले से ही फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए मार्केट में काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। हालांकि इस बार कंपनी सबसे बड़े बदलाव डिवाइस के टेलीफोटो लेंस में करने जा रही है। चलिए जानते हैं आखिर एप्पल इस बार आईफोन के कैमरा में क्या-क्या बदलाव करेगा।

    टेलीफोटो सेंसर होगा बेहतर

    बता दें कि एप्पल ने सबसे पहले iPhone 14 Pro के साथ 48MP का प्राइमरी कैमरा पेश किया था जिसके बाद iPhone 16 Pro के साथ अल्ट्रा-वाइड लेंस को भी अपग्रेड किया गया और इसे 12MP से अपग्रेड करके 48-मेगापिक्सल किया गया। हालांकि अब ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी टेलीफोटो कैमरा को भी इस साल अपग्रेड करने जा रही है। जिसका मतलब है कि हमें iPhone 17 Pro पर 48-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर मिलेगा। अगर ये सच हो जाता है तो पीछे के तीनों कैमरे 48-मेगापिक्सल के हो जाएंगे।

    मल्टी-कैमरा वीडियो रिकॉर्डिंग

    9To5Mac की एक हालिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि iPhone 17 प्रो के साथ मल्टी-कैमरा वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर भी मिल सकता है। हालांकि यह फीचर कई सालों से थर्ड-पार्टी ऐप के जरिए उपलब्ध है, लेकिन एप्पल ने इसे अपने खुद के कैमरा ऐप में कभी पेश नहीं किया। हालांकि इस साल कंपनी इसे बदल सकती है। यानी इससे यूजर्स एक साथ कई लेंस का यूज करके वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

    बेहतर सेल्फी कैमरा

    इस बार एप्पल अपने आईफोन के फ्रंट कैमरा में भी बड़ा अपग्रेड कर सकता है। दरअसल कई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि फोन का TrueDepth सेल्फी कैमरा 12-मेगापिक्सल से बढ़ाकर 24-मेगापिक्सल हो सकता है। यह अपग्रेड न केवल Pro मॉडल पर बल्कि रेगुलर iPhone 17 और iPhone 17 Air पर भी देखने को मिल सकता है।

    इस अपग्रेड से सेल्फी और वीडियो कॉल की क्वालिटी और भी जबरदस्त हो जाएगी। खासकर लो लाइट में आप बेहतर तस्वीरें ले पाएंगे। बता दें कि पिछले कुछ सालों से एप्पल ने फ्रंट कैमरा में कोई खास बदलाव नहीं किया। बेहतर सेल्फी कैमरा से व्लॉग या रील्स बनाने वालों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।

    यह भी पढ़ें: iPhone 17 Series: नए कलर, बदला डिजाइन और बढ़ेगी कीमत? जानिए सबकुछ लॉन्च से पहले