Instagram पर फोटो और वीडियो हाई-क्वालिटी में कैसे करें अपलोड, ये सेटिंग आएगी आपके काम
Instagram Tips मेटा के पॉपुलर फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो ये टिप आपके काम आ सकती है। कई बार प्लेटफॉर्म पर फोटो और वीडियो लो क्वालिटी में अपलोड होती है। ऐसे में आपको इंस्टाग्राम की ओर से इस तरह की सेटिंग मिलती है जिसे इनेबल कर फोटो और वीडियो को हाई क्वालिटी में पोस्ट किया जा सकता है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा का फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। खास कर यंग यूजर्स को यह प्लेटफॉर्म बहुत भाता है। हर यूजर दिन के कई घंटे इस ऐप पर बिताता है। अगर आप भी अपने अकाउंट पर घंटों समय बिताते हैं और अपनी लाइफ का हर खास पल प्लेटफॉर्म पर वीडियो और फोटो के रूप में शेयर करते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है।
लो क्वालिटी में पोस्ट होता है इंस्टाग्राम पर कंटेंट
आपने नोटिस किया होगा कि जब भी आप इंस्टाग्रामपर अपनी फोटो या वीडियो पोस्ट करते हैं तो कंटेंट की क्लाविटी लो होती है।
पिक्चर्स और वीडियो की क्वालिटी अच्छी न हो तो यह देखने में बहुत अट्रैक्टिव नहीं होती, वहीं दूसरे यूजर्स भी ऐसे कंटेंट को लाइक और शेयर करना कम ही पसंद करते हैं।
फोटो और वीडियो लॉ क्वालिटी में क्यों होता है पोस्ट
ऐसे में हर यूजर चाहता है कि उसके फोटो और वीडियो अच्छी क्वालिटी में ही अपलोड हों। दरअसल प्लेटफॉर्म पर दो वजहों से लो क्वालिटी में कंटेंट पोस्ट होता है। वीडियो पोस्ट करने के साथ ही जल्दी पोस्ट हो इसके लिए वीडियो की क्वालिटी लो होती है।
लो कंटेंट पोस्ट करने के साथ यूजर अपने डिवाइस में डेटा खपत को बचा सकता है। हालांकि, वे यूजर्स को हाई क्वालिटी में कंटेंट पोस्ट करना चाहते हैं, उनके लिए यह फीचर इनेबल करने का भी ऑप्शन होता है।
इंस्टाग्राम पर हाई क्वालिटी में फोटो और वीडियो कैसे करें पोस्ट
- सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करना होगा।
- अब ऐप की सेटिंग पर आना होगा।
- अब सेटिंग एंड प्राइवेसी ऑप्शन में से डेटा यूसेज और मीडिया क्वालिटी वाले ऑप्शन पर आना होगा।
- अब डेटा सेवर ऑप्शन ऑन है तो इस ऑप्शन को ऑफ करना होगा।
- यहीं अपलोड एट हाईस्ट क्वालिटी वाले ऑप्शन को भी देख सकेंगे। हाई-क्वालिटी कंटेंट पोस्ट करने के लिए टोगल को इनेबल करना होगा।
- ऐप की सेटिंग को चेक करने के लिए ऐप रिस्टार्ट कर कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं।
- फोटो और वीडियो पोस्ट करने के साथ देख सकेंगे कि कंटेंट हाई क्वालिटी के साथ पोस्ट हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।