Instagram Tips: पोस्ट की रीच बढ़ाने में ये पांच तरीके आएंगे आपके काम, हैरान कर देगा इन टिप्स का कमाल
How to Increase Instagram Reach इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं कंटेंट पोस्ट करना पसंद है तो इस प्लेटफॉर्म पर कुछ टिप्स को फॉलो कर रीच बढ़ा सकते है। कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए तो इंस्टाग्राम पर रीच बढ़ाई जा सकती है। कंटेंट पोस्ट करने के अलावा आपको अपनी टारगेटेड इंस्टाग्राम ऑडियंस की जानकारी होना भी मायने रखता है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नाम आते ही मेटा के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म का ख्याल जेहन में आ ही जाता है। मेटा के इस फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स द्वारा किया जाता है। यह प्लेटफॉर्म यंगस्टर्स का पसंदीदा प्लेटफॉर्म है।
अगर आप भी इंस्टाग्राम यूजर हैं और कंटेंट पोस्ट करने के शौकीन हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए काम की जानकारी वाला हो सकता है। इंस्टाग्राम पर कुछ टिप्स को फॉलो किया जाए तो ज्यादा से ज्यादा यूजर्स से जुड़ने में मदद मिल सकती है। इंस्टाग्राम रीच बढ़ाने के लिए कुछ काम की टिप्स ही बताने जा रहे हैं-
कंटेंट पोस्ट करना
इंस्टाग्राम रीच बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आप कंटेंट पोस्ट करने को लेकर कोई लापरवाही न बरतें। रोजाना कंटेंट पोस्ट नहीं कर सकते हैं तो अपने लिए कंटेंट पोस्ट करने का एक कैलेंडर बना लें।
अगर आपका कंटेंट एक निश्चित समय अंतराल पर जाता रहे तो यह इंस्टाग्राम रीच बढ़ाने में मददगार हो सकता है। एक एक्टिव यूजर के लिए यह तरीका काम करता है।
सही हैशटैग का इस्तेमाल
कंटेंट पोस्ट करने के साथ हैशटैग का भी अहम रोल होता है। अगर आप एक ऐसा कंटेंट पोस्ट कर रहे हैं जो टारगेटेड ऑडियंस तक पहुंच ही नहीं रहा तो आपकी मेहनत बहुत हद तक बेकार जा रही है। टारगेटेड ऑडियंस को उन हैशटैग का पोस्ट के साथ जरूर इस्तेमाल करें जहां आपके फॉलोअर्स विजिट करते हैं।
फॉलोअर्स की पसंद का ख्याल
कंटेंट पोस्ट करने के साथ जरूरी हो कि कंटेंट फॉलोअर्स को भी पसंद आए। इंस्टाग्राम रीच बढ़ाने के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके फॉलोअर्स क्या देखना पसंद कर सकते हैं। इसके लिए फॉलोअर्स के कमेंट काम आ सकते हैं।
कनवर्सेशन का रखें ध्यान
इंस्टाग्राम पर एक बड़ी फैन फॉलोइंग के लिए जरूरी है कि आप बेतुकी बातें और टॉपिक पर कंटेंट पोस्ट न करें। इसके अलावा, आप दूसरे लोगों के साथ कैसे पेश आते हैं, यह भी इंस्टाग्राम पर आपकी रीच बढ़ाने के लिए मायने रखता है। सीरियस टॉपिक पर बात रखने के साथ-साथ मीनिंगफुल कनवर्सेशन लोगों से जुड़ने में मदद कर सकती है।
फेक फॉलोअर्स
इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए कुछ यूजर्स फेक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स का भी इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करना आपकी इंस्टाग्राम रीच को नहीं बढ़ाता, बल्कि यह आपके ऑरगेनिक फॉलोअर्स को कन्फ्यूज कर सकता है। इसके अलावा, चैनल मोनेटाइजेशन को लेकर भी परेशानी आ सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।