Android या iOS में कौन है बेहतर? Instagram ने बताई अपनी पसंद, यहां जानें पूरा मामला
Android or iOS which one is better know what Instagram says स्मार्टफोन यूजर्स एंड्रॉइड और आईओएस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि इन दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम में कौन ज्यादा बेहतर है यह यूजर की जरूरत और पसंद पर आधारित होता है। हालांकि इस मामले में इंस्टाग्राम के हेड का विचार सामने आया है। उन्होंने अपनी पसंद के बारे में बताया है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की बात आती है तो कुछ यूजर्स को एंड्रॉइड पसंद आता है तो कुछ यूजर्स को आईओएस भाता है। हालांकि, एक बढ़िया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम कौन-सा है इस बात का कोई फाइनल जवाब नहीं मिलता है। मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर बात आती है तो यूजर की जरूरत के आधार पर इसे बेहतर और कम बेहतर के तराजू में तोला जा सकता है।
एंड्रॉइड या आईओएस कौन- सा ऑपरेटिंग सिस्टम है सही?
अगर एक यूजर की जरूरत कस्टमाइजेशन सेटिंग्स और ढेरों वैराइटी के ऐप्स हैं तो इस आधार पर यूजर को एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम ही पसंद आएगा।
वहीं दूसरी ओर वे यूजर्स एक वेल-इंटीग्रेटेड सिस्टम और सिक्योरिटी के लिए यूजर को आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पसंद आता है। हालांकि, इस मामले में इंस्टाग्राम के हेड का भी एक विचार सामने आया है। एंड्रॉइड और आईओएस में वे एंड्रॉइड को बेहतर मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम मानते हैं।
एंड्रॉइड या आईओएस इंस्टाग्राम को कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम पसंद
इंस्टाग्राम हेड Adam Mosseri की मानें तो एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस से ज्यादा बेहतर है। इंस्टाग्राम हेड Adam Mosseri का यह विचार थ्रेड की एक पोस्ट में सामने आई है।
पॉपुलर यूट्यूबर MKBHD के एक थ्रेड पोस्ट पर इंस्टाग्राम हेड Adam Mosseri का रिप्लाई से यह बात साफ हुई है। उन्होंने कहा कि एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस से बेहतर है क्योंकि, यह यूजर्स से जुड़े रहने में मददगार है।
क्यों इंस्टाग्राम को नहीं पसंद एपल?
दरअसल, मेटा और एपल की बात करें तो बहुत से मामलों में ये दोनों टेक कंपनियां एक-दूसरे से सहमति नहीं रखती हैं। मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग और एपल सीईओ टिम कुक के विचार एक-दूसरे से मेल नहीं खाते हैं। ऐसी भी खबरें आई थीं वर्षों पहले मेटा के सीईओ ने मेटा में सभी के लिए एंड्रॉइड फोन इस्तेमाल करना जरूरी शर्त बना दी थी। मेटा के कर्मचारियों के लिए एपल आईफोन का इस्तेमाल बैन किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।