Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल एप से जनरल टिकट बुक करने से पहले, जानें ये 6 जरूरी बातें

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Thu, 19 Jul 2018 01:07 PM (IST)

    भारतीय रेलवे के दिल्ली डिवीजन के यात्री अब 200 से ज्यादा स्टेशन के टिकट मोबाइल एप के जरिए ही बुक कर सकेंगे

    मोबाइल एप से जनरल टिकट बुक करने से पहले, जानें ये 6 जरूरी बातें

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय रेल ने डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाते हुए हर रेलवे स्टेशन के जनरल टिकट को मोबाइल एप से ही बुक करने की सेवा शुरू की है। यह सेवा उत्तरी रेलवे के दिल्ली डिविजन में पूरी तरह से लागू हो गई है। अब दिल्ली-NCR के किसी भी रेलवे स्टेशन के टिकट को आप अपने मोबाइल एप के जरिए बुक कर सकेंगे। इस सेवा का लाभ दिल्ली डिवीजन के 200 से ज्यादा रेलवे स्टेशन के यात्रियों को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह उठा सकते हैं लाभ

    • इस सेवा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को अपने स्मार्टफोन में UTS on Mobile एप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
    • एप डाउनलोड करने के बाद यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर एप के साथ रजिस्टर करना होगा।
    • इसके बाद आपको अपनी यात्रा शुरू करने के स्टेशन और यात्रा समाप्त करने के स्टेशन के बारे में जानकारी डालनी होगी।
    • फिर आप रेलवे वॉलेट का अन्य डिजिटल पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करके टिकट बुक कर सकते हैं।
    • इस एप के जरिए आप रेलवे स्टेशन से 20 मीटर की दूरी पर टिकट बुक कर सकते हैं।
    • इसके अलवा आप इस एप के जरिए यात्रा वाले दिन ही टिकट बुक कर सकेंगे, यानी कि इससे आप एडवांस टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। ये टिकट 3 घंटे के लिए ही वैध होगा।

    उत्तर रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर आर एन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''इस सेवा के शुरू हो जाने से लोगों को टिकट बुक कराने के लिए लंबी कतार नहीं लगानी पड़ेगी। इसके अलावा यात्रियों को रेलवे वॉलेट को रिचार्ज करने पर हर बार 5 फीसद का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा। इसके बारे में रेलवे की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है। "

    इस एप के जरिए यात्री डेली टिकट के साथ ही सीजन टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट भी बुक कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें:

    Nokia X5 Vs Realme1 Vs Honor 7A: बजट रेंज में कौन है बेहतर, पढ़े कम्पैरिजन

    Instagram ने यूजर्स के अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए जोड़े नए फीचर्स

    Xiaomi Mi Max 3 के फीचर्स हुए लीक, बजट रेंज में इस स्मार्टफोन को देगा टक्कर