Move to Jagran APP

Apple यूजर्स के लिए खतरा! तुरंत करें ये काम नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने, यहां जानें डिटेल्स

साइबर सिक्योरिटी इस समय एक बड़ी समस्या है। ऐसे में कंपनियां अपने यूजर्स को नए अपडेट्स देती रहती है। भारत सरकार ने Apple यूजर्स को बताया कि उनके लिए कुछ खामियों का खुलासा किया है। CERT-In ने बताया कि इन नई खामियों के चलते अटैक्स आसानी से डिवाइस को निशाना बना सकते हैं। इसलिए यूजर्स को अपने डिवाइस को अपडेट करना जरूरी है।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyPublished: Tue, 31 Oct 2023 03:05 PM (IST)Updated: Tue, 31 Oct 2023 03:05 PM (IST)
Apple यूजर्स के लिए खतरा, यहां जानें पूरा डिटेल

टेक्नोलॉजी, डेस्क, नई दिल्ली। बढ़ते इंटरनेट के साथ इससे जुड़े खतरे भी काफी उभर के सामने आए है। ऐसे में कंपनियां अपने यूजर्स को समय-समय पर इस खतरों के लिए चेतावनी दी है। हाल ही में भारत सरकार ने एपल यूजर्स को चेतावनी दी है। भारत की सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने एपल यूजर्स को चेतावनी दी है कि उनके डिवाइस को हाई रिस्क की खामियां मिल रही है।

एजेंसी ने एपल के कुछ प्रोडक्ट को लेकर जानकारी दी है, जिनको हैकर्स के द्वारा प्रभावित होने की बात सामने आई है।

हैकर्स बना रहे हैं निशाना

Cert-in ने बताया है कि हैकर्स इन डिवाइस को निशाना बना रहे हैं, जिसमें हैकर्स यूजर्स की पर्सनल डेटा को चुरा सकता है। इसमें स्कैमर्स आपके डिवाइस मनमाना कोड एग्जिक्यूट करना, सुरक्षा प्रतिबंधों को बायपास करें, सिस्टम को स्पूफिंग अटैक्स करते हैं।

यह भी पढ़ें - Apple के लिए खास रहा ये साल, iPhone से लेकर Macbook तक, बहुत से प्रोडक्ट हुए लॉन्च, यहां जानें सारी डिटेल

कौन से यूजर्स हो रहे हैं प्रभावित

Cert-in ने बताया कि एपल के इन डिवाइस को प्रभावित किया है। हम यहां एक लिस्ट पेश कर रहे हैं।

  • Apple iOS 17.1 से पहले के वर्जन और iPadOS 17.1 के पहले के वर्जन
  • Apple iOS 16.7.2 से पहले के वर्जन और iPados 16.7.2 से पहले के वर्जन
  • Apple i0S 15.8 से पहले के वर्जन और iPados 15.8 से पहले के वर्जन
  • Apple macOS Sonoma 14.1 से पहले के वर्जन
  • Apple macOS Ventura 13.6.1से पहले के वर्जन
  • Apple macOS Monterey 12.7.1 से पहले के वर्जन
  • Apple tvOS 17.1 से पहले के वर्जन
  • Apple watchOS 10.1 से पहले के वर्जन
  • Apple Safari 17.1 से पहले के वर्जन

यूजर्स को करना होग अपडेट

सरकार ने यूजर्स को बताया है कि उन्हें अपने डिवाइस को अपडेट करने की सलाह दी है। Cert-in ने iPhone, Apple Watch, Mac और iPad यूजर्स को अपडेट करने के लिए कहा है। इसके लिए यूजर्स को अपने डिवाइस के अनुसार iOS, macOS, tvOS और watchOS में अपडेट करना होगा।

एपल ने बताया कि उसने नए अपडेट को पेश किया है, इसके लिए आपको आईफोन यूजर्स को Settings > General > Software Update में जाकर डिवाइस को अपडेट कर सकते हैं। इसके साथ कई अपडेट मिला है, जिसमें कई शानदार फीचर्स मिलता है।

यह भी पढ़ें - Apple Scary Fast Event 2023 Highlights: MacBook Pro, iMac और नए M3 chips हुए पेश, चेक करें कीमत और फीचर्स


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.