Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple Scary Fast Event 2023 Highlights: MacBook Pro, iMac और नए M3 chips हुए पेश, चेक करें कीमत और फीचर्स

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 08:30 AM (IST)

    Apple Scary Fast Event 2023 Highlights एपल ने अपने अक्टूबर इवेंट में ग्राहकों के लिए नए मैकबुक प्रो आईमैक और M3 chips को पेश किया है। यह इवेंट भारतीय समयानुसार आज सुबह साढ़े पांच बजे लाइव हुआ है। MacBook Pro-14 इंच की कीमत 169900 रुपये की शुरू होकर 319900 रुपये तक जाती है।ग्राहक नए मैकबुक प्रो को आज से ही ऑर्डर कर सकते हैं।

    Hero Image
    Apple Scary Fast Event 2023 Highlights: एपल ने पेश किए नए प्रोडक्ट्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली।Apple Scary Fast Event 2023 Highlights: एपल ने अपने अक्टूबर इवेंट में ग्राहकों के लिए नए मैकबुक प्रो, आईमैक और M3 chips को पेश किया है। यह इवेंट भारतीय समयानुसार आज सुबह साढ़े पांच बजे लाइव हुआ है। आइए जल्दी से इवेंट के हाइलाइट्स पर एक नजर डाल लें-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MacBook Pro-14 इंच और 16 इंच हुए पेश

    एपल के अक्टूबर इवेंट में यूजर्स के लिए नए मैकबुक प्रो पेश हुए हैं। कंपनी ने नए MacBook Pro को इस बार M3 chips के साथ पेश किया है। MacBook Pro को 14 और 16 इंच मॉडल में लाया गया है। खूबियों की बात करें तो नए मैकबुक प्रो को 128GB तक मेमोरी और 22 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ पेश किया गया है।

    MacBook Pro को Silver और Space Grey कलर में खरीद सकेंगे। MacBook Pro के हाइर-एंड मॉडल को ग्राहक Space Black कलर में खरीद सकेंगे।

    M3 प्रोसेसर के साथ 24-inch iMac हुआ पेश

    एपल इवेंट में 24-inch iMac को M3 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। नए चिपसेट के साथ आईमैक इस बार पिछले से दोगुना फास्टर परफोर्मेंस के साथ लाया गया है। मालूम हो कि इससे पहले iMac को M1 प्रोसेसर के साथ लाया गया था।

    कंपनी का दावा है कि M3 प्रोसेसर के साथ 24-inch iMac यूजर के लिए 1080p वेबकैम, 24GB तक ममोरी, 4.5K रेटिना डिस्प्ले और 2 बिलियन से ज्यादा कलर जैसी खूबियों के साथ लाया गया है।

    ये भी पढ़ेंः iOS 17.1 And iPadOS 17.1: Apple ने आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए रिलीज किया नया अपडेट, चेक करें डिटेल्स

    M3 chip Series में पेश हुए तीन नए चिपसेट

    एपल ने स्कैयरी फास्ट इवेंट में यूजर्स के लिए M3 chips Series पेश की है। एपल ने अपने यूजर्स के लिए M3 chips Series में तीन चिपसेट M3, M3 Pro और M3 Max को पेश किया है। तीनों चिपसेट 3nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड हैं।

    नए MacBook Pro की कीमत

    MacBook Pro-14 इंच

    कीमत की बात करें तो MacBook Pro-14 इंच की कीमत 1,69,900 रुपये की शुरू होकर 3,19,900 रुपये तक जाती है। M3 और M3 Pro chipset के साथ MacBook Pro-14 इंच को दो स्टोरेज वेरिएंट में खरीद सकेंगे।

    1. M3 चिपसेट के साथ MacBook Pro-14 इंच 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपये और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,89,900 रुपये होगी।
    2. M3 Pro chipset के साथ मैकबुक के 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,99,900 रुपये और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,39,900 रुपये होगी।
    3. M3 Max chipset के साथ MacBook Pro-14 इंच की कीमत 3,19,900 रुपये रहेगी।

    MacBook Pro-16 इंच की कीमत

    1. M3 Pro प्रोसेसर के साथ MacBook Pro-16 इंच के 18GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत 2,49,900 रुपये और 36GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत 2,89,900 रुपये होगी।
    2. M3 Max chipset के साथ MacBook Pro-16 इंच के 36GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत 3,49,900 रुपये और 48GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत 3,99,900 रुपये होगी।

    कब से कर सकते हैं ऑर्डर

    कंपनी ने जानकारी दी है कि ग्राहक नए मैकबुक प्रो को आज से ही ऑर्डर कर सकते हैं। हालांकि, यूजर्स के लिए नए प्रोडक्ट 7 नवंबर से उपलब्ध होंगे।