Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठिठुरन नहीं करेगी परेशान! ग्लव्स पहनकर भी चला पाएंगे फोन, बस ऑन करनी है ये सेटिंग

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 07:05 PM (IST)

    Smartphone Tips For Winters ग्लव मोड एक ऐसी सेटिंग है जिसे कई यूजर्स अनदेखा कर रहे हैं या उन्हें इसके बारे में पता नहीं है। लेकिन यह सेटिंग आपको सर्दी से बचा सकती है। आप दस्ताने पहनकर अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां कुछ आसान सेटिंग्स या ऐप दिए गए हैं जो आपको सर्दियों में दस्ताने पहनकर स्मार्टफोन यूज करने में मदद कर सकते हैं।

    Hero Image
    दस्ताने पहनकर भी यूज कर सकते हैं स्मार्टफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दिसंबर के महीने में कड़क ठंड पड़ती है। सर्दियों के मौसम में खुद का ख्याल रखना बड़ी चुनौती होती है, लेकिन गर्म स्वेटर, जैकेट, स्कार्फ या दस्ताने हो तो काफी हद तक राहत मिल जाती है। सर्दियों के दौरान अपने हाथों को गर्म रखने के लिए दस्ताने सबसे अहम होते हैं। बाइक या कोई दूसरा टू-व्हीलर वाहन चलाते वक्त ये बड़े काम आते हैं। लेकिन जब दस्ताने पहनकर फोन चलाने की बारी आती है तो हम निराश हो जाते हैं। क्योंकि ऐसी सिचुएशन में फोन की स्क्रीन काम नहीं करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन, कुछ ऐसे तरीके हैं जो इस समस्या को हल कर सकते हैं। एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इस सेटिंग में बदलाव करना बड़ा आसान है। पहले समझते हैं कि आखिर दस्ताने पहनकर फोन चलाने पर स्क्रीन काम क्यों नहीं करती है।

    क्यों काम नहीं करती स्क्रीन

    स्मार्टफोन की टचस्क्रीन इलेक्ट्रिसिटी चालकता पर निर्भर करती है, जो यूजर की उंगलियों से उत्पन्न होती है। हम जब दस्ताने पहन लेते हैं, तो इलेक्ट्रिसिटी रुक जाती है। इससे डिवाइस के टच डिस्प्ले पर काम या रिएक्शन नहीं होता है।

    काम आएगा ग्लव मोड

    एंड्रॉइड स्मार्टफोन में कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन होते हैं, जिसमें ग्लव मोड फीचर भी शामिल है, जिसे इसी परेशानी को सॉल्व करने के लिए कंपनियां ऑफर करती हैं। इस मोड को आमतौर पर यूजर्स अनदेखा कर देते हैं या उन्हें इसके बारे में पता नहीं होता है।

    ग्लव मोड को एक्टिवेट करने के आसान स्टेप्स

    • अपने स्मार्टफोन की सेटिंग खोलें।
    • नीचे स्क्रॉल करें फिर एक्सेसिबिलिटी और कन्वीनियंस पर टैप करें।
    • ग्लव्स मोड ऑप्शन को इनेबल करें।
    • इसे एक्टिव होने के बाद आप दस्ताने पहनकर स्मार्टफोन का आसानी से यूज कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- ढलान पर चलना सीखते हुए लड़खड़ाया एलन मस्क का रोबोट, लोगों ने किए मजेदार कमेंट, यहां देखें Video

    थर्ड पार्टी ऐप की मदद

    आपके फोन में यह फीचर नहीं है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। Google Play Store पर पहले से ही कई थर्ड-पार्टी ऐप उपलब्ध हैं जो टचस्क्रीन सेंसिटिविटी को बढ़ा सकते हैं और आपके स्मार्टफोन की टचस्क्रीन पर ग्लव यूसेज को एक्टिव कर सकते हैं।

    टचस्क्रीन बूस्टर या ग्लव टच एनेबलर जैसे ऐप आपको ग्लव्स पहनकर डिवाइस का इस्तेमाल करने में मदद कर सकते हैं। ये ऐप आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन सेंसिटिविटी को एडजस्ट करने में भी मदद करते हैं।

    यह भी पढ़ें- 300 रुपये से कम में बेस्ट प्रीपेड प्लान, Jio, Airtel और Vi यूजर्स के लिए हैं बेस्ट