Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    300 रुपये से कम में बेस्ट प्रीपेड प्लान, Jio, Airtel और Vi यूजर्स के लिए हैं बेस्ट

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 05:29 PM (IST)

    Recharge plans under Rs 300 अगर आपको 300 रुपये से कम में किसी ऐसे प्लान की तलाश है जो कॉलिंग डेटा और एसएमएस ऑफर करता हो। तो हम जियो एयरटेल और वीआई के प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं। जिनमें आपकी ये सारी जरूरतें पूरी हो सकती हैं। एक प्लान में तो ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिल रहा है।

    Hero Image
    सस्ते दाम में मिल रहे अनेकों बेनिफिट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अपने लिए किफायती रिचार्ज प्लान खोजना एक मुश्किल टास्क है। खासकर जब डेटा, कॉलिंग और एसएमएस जैसे बेनिफिट एक ही प्लान में चाहिए हों तो और भी मुश्किल हो जाती है। अगर आप अपने लिए सही प्लान नहीं चुन पा रहे हैं, तो यहां हम आपको जियो, एयरटेल और वीआई के कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं, जो 300 रुपये से कम में 'वैल्यू फोर मनी' साबित हो सकते हैं। इन सभी प्लान्स में कई बेनिफिट्स ऑफर किए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio Rs 299 Plan

    जियो का यह प्लान ऐसे लोगों के लिए बेस्ट है, जिन्हें कम खर्च में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और एसएमएस जैसे बेनिफिट चाहिए। इसमें रोजाना के लिए 1.5 जीबी डेटा रोलआउट किया जाता है। किसी भी नेटवर्क पर यूजर्स अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। प्लान डेली 100 एसएमएस करने की सुविधा ऑफर करता है। इसमें JioCinema, JioTV और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जा रहा है। इसकी कीमत 300 रुपये से भी कम है।

    Airtel Rs 299 Plan

    एयरटेल यूजर्स के लिए इस प्लान में 28 दिन की वैधता के लिए 1 जीबी डेटा रोलआउट किया जाता है। यूजर एक महीने तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। साथ में 100 एसएमएस भी भेज सकते हैं। प्लान किसी ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन तो ऑफर नहीं करता है, लेकिन इसमें स्पैम फाइटिंग नेटवर्क और विंक पर फ्री हेलो ट्यून मिल रहा है।

    Vi Rs 299 Plan

    वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान में VI मूवीज का बेनिफिट मिल रहा है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोजाना के लिए 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस भेजने की सुविधा मिलती है। यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है, जिन्हें कॉलिंग या सिम एक्टिव रखने के लिए सस्ता प्लान चाहिए। प्लान में ज्यादा डेटा तो नहीं मिल रहा है, लेकिन इसमें कॉलिंग को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी।

    अगर तीनों में से किसी एक बेस्ट प्लान की बात करें तो जियो आगे है। क्योंकि इसमें बाकी दो प्लान के मुकाबले ज्यादा डेटा ऑफर किया जा रहा है, साथ ही जियो के कुछ ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दिया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- ढलान पर चलना सीखते हुए लड़खड़ाया एलन मस्क का रोबोट, लोगों ने किए मजेदार कमेंट, यहां देखें Video

    यह भी पढ़ें- इस हफ्ते आ रहे दमदार Smartphone, कम कीमत में होगी एंट्री; कैसी मिलेंगी खूबियां