Move to Jagran APP

अपने विंडोज 10 कंप्यूटर पर सिस्टम रीस्टोर का ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल, जानें क्या हैं फायदे

विंडोज 10 रिस्टोर प्वाइंट आपकी अहम सामाग्री, रजिस्ट्री सेटिंग्स और हार्डवेयर ड्राइव्स की छवि होते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 12 May 2017 01:23 PM (IST)Updated: Sat, 13 May 2017 05:00 PM (IST)
अपने विंडोज 10 कंप्यूटर पर सिस्टम रीस्टोर का ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल, जानें क्या हैं फायदे
अपने विंडोज 10 कंप्यूटर पर सिस्टम रीस्टोर का ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल, जानें क्या हैं फायदे

नई दिल्ली (जेएनएन)। अगर विंडोज 10 कम्प्यूटर में कोई नई एप इंस्टॉल करने से परेशानी आती है तो यह जरुरी नहीं कि एप को अनइंस्टॉल कर या उसे रोल बैक कर ठीक किया जा सकता है। ऐसी परेशानियों से निपटने के लिए विंडोज 10 सिस्टम रिस्टोर यूजर्स के काम आ सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह काम कैसे करता है? आपको बता दें कि इसके लिए नया सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करते समय या विंडोज 10 अपडेट करते समय restore points बनाने पड़ते हैं। इसे मैन्यूअली भी किया जा सकता है।

loksabha election banner

विंडोज 10 रिस्टोर प्वाइंट आपकी अहम सामाग्री, रजिस्ट्री सेटिंग्स और हार्डवेयर ड्राइव्स की छवि होते हैं। यह आपकी किसी भी निजी फाइल को महत्व नहीं देते हैं इसलिए इसके द्वारा बैकअप नहीं लिया जा सकता है। सिस्टम सेटिंग्स के आधार पर, हार्ड ड्राइव का एक छोटा-सा हिस्सा रिस्टोर प्वाइंट्स को स्टोर करने के लिए होता है। यह नए प्वाइंट्स के लिए जगह बनाने के चलते पुराने को डिलीट कर देता है। आपको अपने निजी डाटा का बैकअप खुद लेना होगा। विंडोज 10 रिस्टोर प्वाइंट्स आपके सॉफ्टवेयर से संबंधित परेशानियों को ट्रबलशूट करने में मदद करता है।

जब आप रीस्टोर प्वाइंट्स को ओपन करते हैं, तो आपके सामने उपलब्ध रीस्टोर प्वाइंट्स मौजूद होते हैं, जो आपको पिछले समय में वापस जाने की अनुमति देंगे। इसका मतलब विंडोज 10 सिस्टम रीस्टोर आपको उस समय में वापस जाने की अनुमति देगा जब आपका कंप्यूटर सही था। इस फीचर को इस्तेमाल करने से पहले, आपको ये जानना जरुरी है कि यह आपके कंप्यूटर पर कैसे प्रभाव डालता है। विंडोज 10 सिस्टम रीस्टोर आपके निजी डाटा का बैकअप नहीं रखता है। हालांकि, ये आपके कंप्यूटर में पहले मौजूद सभी एप्स को ट्रैक करता है। इससे उस समय में आपके कंप्यूटर में मौजूद एप्स अनइंस्टॉल होने के बावजूद वापस आ जाएंगी और बाद की सभी एप्स अनइंस्टॉल हो जांएगी।

प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको इंस्टॉलर/अनइंस्टॉलर को दोबारा रन करना होगा जिससे आपको परेशानी से पूरी तरह छुटकारा मिल जाए। विंडोज 10 प्रभावित प्रोग्राम की एक सूची के साथ हमेशा उपलब्ध रहता है। इससे यह प्रोसेस आसान हो जाता है।

विंडोज 10 में सिस्टम रीस्टोर कैसे सेटअप करें?

विंडोज 10 रिस्टोर का विकल्प By default प्राइमरी ड्राइव के लिए ऑन रहता है जिसमें विंडोज की सभी अहम फाइल्स मौजूद होती हैं। अगर आपको सिस्टम रिस्टोर का कवरेज एरिया बढ़ाना है तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।

1. सबसे पहले स्टार्ट पर क्लिक करें और restore टाइप करें। इसके बाद Create a restore point को चुनें।

2. सिस्टम प्रोटेक्शन टैब में, जो कि प्रोटेक्शन सेटिंग्स के अंतर्गत दिया गया है, कंप्यूटर में उपलब्ध ड्राइव्स की लिस्ट दिखाई देगी। इसमें ऑन और ऑफ लेवल भी होगा।

3. अब उपयुक्त ड्राइव को सेलेक्ट करें और Configure पर क्लिक करें।

4. अब सिस्टम प्रोटेक्शन को ऑन कर दें। यह डिफॉल्ट रूप से ड्राइव सी होती है।

5. इसी डायलोग बॉक्स में यूसेज स्लाइडर को अपने मुताबिक एडजस्ट करें। ध्यान रहे कि आप जितनी जगह बनाएंगे उतना ही बाद में चुन पाएंगे।

विंडोज 10 में रीस्टोर प्वाइंट कैसे बनाएं?

1. कुछ मामलों में आपको रिस्टोर प्वाइंट बनाने होते हैं। ये तब काम आते हैं जब आप कोई नई एप या ड्राइवर इंस्टॉल करने जा रहे होते हैं।

2. सबसे पहले स्टार्ट पर क्लिक करें और restore टाइप करें। इसके बाद Create a restore point को चुनें।

3. सिस्टम प्रोटेक्शन टैब में, जो कि प्रोटेक्शन सेटिंग्स के अंतर्गत दिया गया है, Create पर क्लिक करें।

4. इसके बाद एक नया नाम एंटर करें जिसे आप याद रख पाएं और Create पर क्लिक कर दें।

5. एक से कम मिनट के बाद, आपको सक्सेस मैसेज जाएगा। अब Close पर क्लिक कर दें।

विंडोज 10 में सिस्टम रीस्टोर को कैसे इस्तेमाल करें?

1. सबसे पहले स्टार्ट पर क्लिक करें और restore टाइप करें। इसके बाद Create a restore point को चुनें।

2. सिस्टम प्रोटेक्शन टैब में, जो कि प्रोटेक्शन सेटिंग्स के अंतर्गत दिया गया है, Create System Restore पर क्लिक करें।

3. अब एक पॉप-अप आएगा जिसे Next कर दें। अगले पेज पर जाकर आपको रिस्टोर प्वाइंट्स मिलेंगे। इसमें तारीख भी दी गई होगी।

4. आप अपने मुताबिक कुछ भी चुन सकते हैं। इसके बाद Scan for affected programs पर क्लिक कर दें।

5. डायलोग बॉक्स में आपको दो अलग-अलग लिस्ट दिखाई देंगी। पहली डिलीट प्रोग्राम होंगे तो दूसरे रिस्टोर प्रोग्राम।

6. अहम प्रोग्राम को नोट कर Close पर क्लिक कर दें।

7. अगर आप तैयार हैं तो उपयुक्त रिस्टोर प्वाइंट्स को चुनकर Next पर क्लिक कर दें। विंडोज 10 आपसे अनुमति मांगेगा। डिटेल्स चेक कर Finish पर क्लिक कर दें।

8. आखिरी डायलोग बॉक्स में सिस्टम रिस्टोर cannot be interrupted के लिए परमीशन मांगेगा इसे Yes कर दें।

अब विडोंज 10 का रिस्टोर प्रोसेस शुरु होकर 15 मिनट में खत्म हो जाएगा। ये प्रोसेस पूरी तरह सीपीयू और ड्राइव की स्पीड पर निर्भर करता है। अगर आप अपने मुताबिक परिणाम नहीं मिला तो आप अपने लेटेस्ट सिस्टम सेटिंग्स पर लौट सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

ऐसे करें आधार कार्ड अपडेट, नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ऑनलाइन बदलने का तरीका

चंद मिनटों में ही आपका स्मार्टफोन CCTV में हो जाएगा तब्दील, आजमाएं ये ट्रिक

बाजार में 500 रुपये में मिलने वाला रिकॉर्डिंग कॉलर माइक इस तरह घर पर बनाएं मात्र 40 रुपये में


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.