Instagram के ये नए एडिटिंग टूल्स Reels में लगा देंगे चार चांद, इस्तेमाल करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
Instagram Editing Tools अगर आप भी इंस्टाग्राम पर रील बनाते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आपको अपने रील्स को एडिट करने के लिए किसी थर्ड-पार्टी ऐप का इस्तेमाल नहीं करना होगा। अब आप इंस्टाग्राम एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। (फोटो-जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के स्वामित्व वाले फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram ने रील्स के लिए नए एडिटिंग टूल रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इसमें स्प्लिट, रिप्लेस और स्पीड शामिल है। ये नई फीचर्स यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर अपने रील्स को और भी बेहतर तरीके से एडिट कर सकते हैं।
अब यूजर्स ऐप को बिना क्लोज किये किसी थर्ड-पार्टी ऐप की मदद के बिना पोस्ट कर पाएंगे। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि सभी नए रील्स एडिटिंग टूल्स का क्या मतलब है, आप इन टूल्स का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन टूल्स का कर पाएंगे Reels में इस्तेमाल
स्प्लिट फीचर: यह टूल यूजर्स को एक वीडियो क्लिप को दो पार्ट में विभाजित करने और दोनों क्लिपों को उनकी जरूरत के अनुसार अलग-अलग एडिट करने की अनुमति देता है।
रिप्लेस: यह टूल यूजर्स को एडिट करते समय दूसरे क्लिप के समय या क्रम को बदलने के बिना एक वीडियो क्लिप को दूसरी क्लिप के साथ स्वैप करने देता है।
स्पीड: यह टूल, जैसा कि नाम से पता चलता है, यूजर्स को वीडियो क्लिप की स्पीड बदलने की अनुमति देता है। यूजर्स को वीडियो क्लिप की स्पीड बढ़ाने या घटाने का विकल्प मिलता है।
Instagram पर नए एडिट टूल्स का ऐसे करें इस्तेमाल
- अपने फोन पर इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट करें और खोलें
- नीचे के रिबन से '+' आइकन पर टैप करें और रील्स विकल्प पर स्क्रॉल करें
- यहां स्टोरेज से पहले से रिकॉर्ड की गई वीडियो फ़ाइल सेलेक्ट करें
- अब एडिट बटन पर टैप करें और फिर इनमें से किसी एक ऑप्शन को देखें
- जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे चुनें और उस पर टैप करें
- अब चेंज करें और रील पोस्ट करने के लिए फॉरवर्ड ऐरो पर क्लिक करें
पोस्ट पर कमेंट करना हुआ मजेदार
कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए पोस्ट पर कमेंट करने और रील्स बनाने में जीआईएफ सुविधा जोड़ी है। यानी अब यूजर किसी पोस्ट पर कमेंट करने के लिए जीआईएफ का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी के साथ रील्स बनाते हुए भी अब जीआईएफ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।