Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक नंबर से ही दो स्मार्टफोन में एक साथ चला सकेंगे WhatsApp, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

    Updated: Tue, 05 Mar 2024 10:45 AM (IST)

    WhatsApp अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं जो आपको बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए जाने जाते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने एक वॉट्सऐप अकाउंट को दो अलग-अलग स्मार्टफोन में एक साथ चला सकते हैं। यहां हम आपको स्टेप बॉय स्टेप प्रोसेस की जानकारी देंगे। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

    Hero Image
    एक नंबर से ही दो स्मार्टफोन में एक साथ चला सकेंगे WhatsApp, यहां जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप दुनिया भर के हजारों यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जानें वाला मैसेजिंग ऐप है, जो अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से खास फीचर्स लाता रहता है। इन फीचर्स की मदद से कस्टमर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है। जैसा कि हम जानते हैं कि वॉट्सऐप का इस्तेमाल आप कई डिवाइस में कर सकते हैं , जिसके लिए आप लिक्ड डिवाइस ऑप्शन का इस्तेमाल करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर क्या आप जानते हैं कि इस फीचर के साथ आप दो स्मार्टफोन में एक साथ वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप एक नंबर से दो स्मार्टफोन में वॉट्सऐप इस्तेमाल कर सकते हैं।

    कैसे करें दो स्मार्टफोन पर एक वॉट्सऐप का इस्तेमाल

    • इसके लिए आपको हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। यहां हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
    • सबसे पहले चेक करें कि आपका वॉट्सऐप आपके प्राइमरी डिवाइस पर सेट और ऑन हो।
    • इसके बाद अपने सेकेंडरी स्मार्टफोन पर ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से ऐप इंस्टॉल करें।
    • अब फोन नंबर डालने के लिए ऊपरी दाएं कोने पर तीन डॉट पर टैप करें।
    • अब 'लिंक्ड डिवाइस ऑप्शन को चुनें और दूसरे डिवाइस पर क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए इसका उपयोग करें।
    • ऐसा करने के बाद आप अपने प्राइमरी डिवाइस से बिना लॉगआउट हुए दोनों डिवाइस पर एक साथ वॉट्सऐप का उपयोग कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- M3 चिपसेट के साथ Apple ने पेश किया दो नए MacBook Air, जानिए फीचर्स, कीमत और सभी जरूरी डिटेल्स

    क्या है ये फीचर

    • वॉट्सऐप का लिंक्ड डिवाइस फीचर आपको एक ही फोन नंबर का उपयोग करके अपने अपने अकाउंट को कई डिवाइसों में सिंक करने की अनुमति देता है।
    • यह सुविधा यूजर्स को डेस्कटॉप या एंड्रॉइड टैबलेट के लिए वॉट्सऐप पर चार अन्य डिवाइस कनेक्ट करने में मदद करती है।

    फीचर का महत्व

    • एक साथ दो स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप का उपयोग करने की क्षमता एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस तक एक्सेस के लिए लॉग आउट करने की जरूरत नहीं होती है।
    • वॉट्सऐप का लिंक्ड डिवाइस फीचर एंड्रॉइड और आईओएस दोनों डिवाइसों के साथ काम आता है।

    यह भी पढ़ें- खुशखबरी! Apple MacBook Air M2 की कीमत में बड़ी कटौती का एलान, अब इतने में करें 13-inch लैपटॉप की खरीदारी