Move to Jagran APP

M3 चिपसेट के साथ Apple ने पेश किए दो नए MacBook Air, जानिए फीचर्स, कीमत और सभी जरूरी डिटेल्स

Apple ने अपने कस्टमर्स के लिए दो नए मैकबुक लॉन्च किए हैं। इसमें 13 इंच और 15 इंच के मॉडल शामिल किए गए है। आपको बता दें कि इन मॉडल्स को 3nm M3 चिपसेट के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा कंपनी ने इन डिवाइस में कुछ मामूली अपडेट भी किए जा रहे हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Tue, 05 Mar 2024 09:27 AM (IST)Updated: Tue, 05 Mar 2024 09:27 AM (IST)
M3 चिपसेट के साथ Apple ने पेश किया दो नए MacBook Air

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple अपने कस्टमर्स के लिए नए मैकबुक लाया है, जिसमें 3nm M3 चिपसेट का उपयोग किया गया है। बीते सोमवार 4 मार्च को Apple ने MacBook Air के दो नए मॉडल को पेश किया है। इसमें 13-इंच और 15-इंच मॉडल शामिल है।

loksabha election banner

आपको बता दें कि कंपनी ने इन मॉडल्स में कुछ माइनर चेंज या यूं कहें की अपग्रेड्स किए है। इसमें सबसे खास इन डिवइस की बैटरी लाइफ है, जिसे 18 घंटे चलने का दावा किया गया है। यहां हम इन डिवाइस की कीमत और अन्य डिटेल्स के बारे में जानेंगे।

Apple MacBook Air (2024) की कीमत

  • M3 चिपसेट के साथ आने वाले 13-इंच Apple MacBook Air के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,14,900 रुपये तय की गई है। वहीं इसके 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये और 16GB रैम + 512GB इनबिल्ट स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,54,900 रुपये है।
  • वहीं अगर 15-इंच मैकबुक एयर की कीमत की बात करें तो इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,34,900 रुपये, 8GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,54,900, और 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की
  • कीमत 1,74,900 रुपये तय की गई है।
  • इस दोनों एयर मॉडल को 4 कलर ऑप्शन मिडनाइट, स्टारलाइट, सिल्वर और स्पेस ग्रे में पेश किया गया है।
  • आपको बता दें कि दोनो नए एयर मॉडल भारत के साथ- साथ 28 देशों में प्रीऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। इन्हें आप 8 मार्च से Apple स्टोर और Apple के रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें-  Google छोटे बिजनेस के लिए खड़ी कर रहा परेशानी, ऐप डेवलपर्स हुए परेशान

Apple MacBook Air (2024) के स्पेसिफिकेशन

  • Apple ने दो मॉडल पेश किए है, जो 13 इंच और 15 इंच डिस्प्ले के साथ आते हैं। दोनों मैकबुक एयर मॉडल पर 2,560 x 1, 664 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला एक ही लिक्विड रेटिना पैनल है। इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है।
  • ये दोनों नए मैकबुक एयर मॉडल M3 प्रोसेसर के साथ आते हैं, जो मैकबुक प्रो (2023) मॉडल को भी पावर देता है।
  • इसके साथ ही, लैपटॉप एक नए 16-कोर न्यूरल इंजन के साथ भी आते हैं, जिससे इसकी ऑन-डिवाइस मशीन लर्निंग को बढ़ावा मिलेगाय़
  • इससे यह एआई के लिए दुनिया का सबसे अच्छा कंज्यूमर लैपटॉप बन जाएगा, जिसमें वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए AV1 डिकोड इंजन भी शामिल है।
  • नए चिपसेट को लेकर Apple का दावा है कि ये मॉडल M1 लैपटॉप की तुलना में 60 प्रतिशत तेज और सबसे तेज इंटेल-आधारित मैकबुक एयर से 13 गुना तेज बनाता है।
  • स्टोरेज की बात करें तो लैपटॉप को 16GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है और इसे 24GB रैम तक कॉन्फिगर किया जा सकता है।
  • वहीं इसमें 512GB तक SSD इनबिल्ट स्टोरेज भी मिलती है जिसे 2TB तक कॉन्फिगर किया जा सकता है।
  • नए मैकबुक एयर मॉडल में एक मैगसेफ 3 चार्जिंग पोर्ट, एक 3.5,mm हेडफोन जैक और दो थंडरबोल्ट/यूएसबी 4 पोर्ट भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें-Gaming Phone Under 20K: मल्टीटास्किंग और परफॉर्मेंस में बेस्ट हैं ये स्मार्टफोन, जमकर कर पाएंगे गेमिंग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.