Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gaming Phone Under 20K: मल्टीटास्किंग और परफॉर्मेंस में बेस्ट हैं ये स्मार्टफोन, जमकर कर पाएंगे गेमिंग

    Updated: Tue, 05 Mar 2024 08:00 AM (IST)

    मल्टीटास्किंग और बेस्ट परफॉर्मेंस वाला फोन खरीदना हर यूजर की चाहत होती है। अगर आप 20 हजार रुपये के बजट में अपने लिए गेमिंग स्मार्टफोन तलाश रहे हैं। तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे फोन लेकर आए हैं जिन्हें आप कम दाम में गेमिंग के लिए चुन सकते हैं। लिस्ट में iQOO और मोटोरोला के फोन शामिल है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    बेस्ट स्मार्टफोन जो 20 हजार से कम में आते हैं।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गेमिंग के शौकीन यूजर्स अपने लिए किसी ऐसे फोन की तलाश में रहते हैं जो परफॉर्मेंस के मामले में एकदम तगड़ा हो और साथ ही कीमत भी बजट सेगमेंट में फिट होती हो। इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप 20,000 रुपये से कम में गेमिंग के लिए चुन सकते हैं। लिस्ट में हमने रैम,स्टोरेज और प्रोसेसर को देखकर फोन सेलेक्ट किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO Z7s 5G

    कम कीमत में बेस्ट परफॉर्मेंस फोन खरीदने वालों के लिए यह फोन सही ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें 6 एनएम तकनीक पर काम करने वाला Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 8GB+128GB स्टोरेज और 6GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।

    डिस्प्ले: 6.38 इंच FHD+ एमोलेड

    प्रोसेसर: Snapdragon 695 (6 nm)

    कैमरा: 64MP+2MP

    बैटरी: 4500 mAh 44W

    कीमत: 16,999 रुपये (अमेजन)

    POCO X5 Pro

    पोको की तरफ से आने वाला यह फोन उन लोगों के लिए सही रहेगा। परफॉर्मेंस भी बढ़िया चाहिए और पावर के लिए बड़ी बैटरी की भी चाहत है। इसमें पावर के लिए 5000 mAh की बड़ी और परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 778G 5G चिपसेट दिया गया है। यह भी 6 एनएम पर टेक्निक पर टास्क परफॉर्म करता है।

    डिस्प्ले: 6.67 इंच एमोलेड

    प्रोसेसर: Snapdragon 778G 5G (6 nm)

    कैमरा: 108MP+8MP+2MP

    बैटरी: 5,000 mAh 67W

    कीमत: 21,490 रुपये (अमेजन)

    Motorola G84 5G

    12GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाला ये फोन डिजाइन के मामले में तो आपके लिए सही साबित हो ही सकता है साथ ही इसमें गेमिंग भी की जा सकती है। इसमें स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर मिलता है। इसमें यूएफएस 2.2 स्टोरेज दी गई है।

    डिस्प्ले: 6.55 इंच p-OLED, 120hz

    प्रोसेसर: Snapdragon 695 5G (6 nm)

    कैमरा: 50MP (OIS) +8MP, फ्रंट- 16MP

    बैटरी: 5,000 mAh 33W

    कीमत: 17,999 रुपये (फ्लिपकार्ट)

    ये भी पढ़ें- Motorola जल्द पेश कर सकता अपना पहला AI बेस्ड Smartphone, डिटेल्स आईं सामने