Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! Apple MacBook Air M2 की कीमत में कटौती का एलान, अब इतने में करें 13-inch लैपटॉप की खरीदारी

    Updated: Tue, 05 Mar 2024 10:00 AM (IST)

    13 inch MacBook Air M2 को लेकर एपल ने एक बड़ा एलान किया है। MacBook Air M3 लॉन्च के साथ कंपनी 13 inch MacBook Air M2 की कीमत कम कर दी है। जी हां आप एपल लैपटॉप को कम दाम पर खरीद सकते हैं। दरअसल इस प्रोडक्ट को साल 2022 में लॉन्च किया गया था। तब लैपटॉप की शुरुआती कीमत 119900 रुपये थी।

    Hero Image
    खुशखबरी! Apple MacBook Air M2 की कीमत में बड़ी कटौती का एलान

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल ने अपने यूजर्स के लिए MacBook Air M3 लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ कंपनी ने MacBook Air M2 को लेकर बड़ा एलान किया है।

    कंपनी ने MacBook Air M2 को लेकर कीमतों में कटौती का एलान किया है। बता दें, कंपनी के इस फैसले के बाद यह 13-inch MacBook Air M2 के दूसरी बार कीमतों में कटौती है।

    कितने रुपये में लॉन्च हुआ था MacBook Air M2

    MacBook Air M2 को कंपनी ने साल 2022 में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के दौरान इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये थी। हालांकि, कीमत में पहली कटौती के बाद MacBook का दाम 5,000 रुपये कम हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने साल 2023 में M2-powered 15-inch MacBook Air लॉन्च करने के साथ MacBook Air M2 की कीमत में कटौती की थी।

    कटौती के बाद कितना हुआ मैकबुक का दाम

    इस बार कंपनी ने MacBook Air M2 की कीमत में 15,000 रुपये की भारी कटौती की है।13-inch M2-powered MacBook Air को कंपनी 8GB+256GB और 16GB+512GB वेरिएंट में पेश करती है।

    8GB+256GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 99,990 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 1,19,990 रुपये पड़ती है।

    एपल के ये प्रोडक्ट्स midnight, starlight, silver, और space grey कलर ऑप्शन में खरीदे जा सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः 50MP कैमरा और 128GB स्टोरेज फोन की 8 हजार से कम में करें खरीदारी, आज लाइव होगी सेल

    M2 चिपसेट से लैस MacBook Air की खूबियां

    • AppleM2-powered MacBook Air मॉडल True Tone सपोर्ट के साथ Liquid Retina IPS display के साथ आते हैं।
    • वीडियो कॉलिंग के लिए MacBook Air मॉडल 1080p फेस टाइम एचडी कैमरा के साथ आता है।
    • MacBook Air M2 मॉडल MagSafe 3 चार्जिंग पोर्ट और दो Thunderbolt / USB 4 पोर्ट्स के साथ आते हैं।

    बता दें, एपल ने M3-powered MacBook Air मॉडल पेश किए हैं। इन डिवाइस को कंपनी ने दो डिस्प्ले साइज 13 इंच और 15 इंच में पेश किया है। लेटेस्ट मैकबुक एयर लाइनअप 1,14,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर आते हैं।