बड़े काम का है Samsung फोन के लिए Maintenance Mode, अनजान हाथों में भी सेफ रहेगी आपकी डिवाइस
Samsung Maintenance Mode अगर आपके पास सैमसंग का स्मार्टफोन है तो आपके लिए काम की खबर है। ये फीचर आपके डाटा को सेफ रखने में मदद करेगा जब आप अपना फोन किसी और के हाथ में देंगे। (फाइल फोटो जागरण )
नई दिल्ली, टेक डेस्क। जब भी हम किसी को अपना स्मार्टफोन देते हैं मन में एक ही सवाल होता है, क्या मेरा स्मार्टफोन सेफ रहेगा या उसका डाटा किसी के गलत हाथ में तो नहीं चला जाएगा। स्मार्टफोन में पर्सनल फोटो और वीडियो जैसे कई प्राइवेट चीजें होती हैं। अगर आप भी इस टेंशन में रहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सैमसंग अपने नए अपडेट में यूजर के लिए खास फीचर को जोड़ा है।
दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग ने गैलेक्सी स्मार्टफोन के लिए कई नए फीचर के साथ Android 13-आधारित OneUI 5 अपडेट जारी किया है। अपडेट में लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन, होम स्क्रीन पर स्टैक विजेट, स्लीप मोड जैसे कई दमदार फीचर दिए गए हैं। गैलेक्सी स्मार्टफोन में नया मेंटेनेंस मोड फीचर को भी जोड़ा गया है, जिसे पहले गैलेक्सी एस22 यूजर के लिए बीटा में पेश किया गया था।
क्या है Samsung का Maintenance Mode
सैमसंग ने मेंटेनेंस मोड पेश किया है ताकि यूजर्स अपने फोन को रिपेयर के लिए भेजते समय या किसी और को इसका इस्तेमाल करने देते समय अपने डेटा को सुरक्षित रख सकें। आप इस नए फीचर को OneUI 5.0 (Android 13) पर चलने वाले अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन पर आसानी से एक्टिव कर सकते हैं।
गैलेक्सी फोन में मेंटेनेंस मोड कैसे चालू करें
- सेटिंग्स मेन्यू में जाएं।
- बैटरी और डिवाइस केयर विकल्प पर टैप करें।
- फिर, मेंटेनेंस मोड के लिए टॉगल चालू करें।
- आपका फोन मेंटनेस मोड में री-स्टार्ट होगा।
गैलेक्सी स्मार्टफोन्स पर मेंटेनेंस मोड को ऐसे करें बंद
अपने गैलेक्सी फोन पर इस फीचर को बंद करने के लिए, बस नोटिफिकेशन पैनल खोलें और मेंटनेंस मोड पर टैप करें। यह आपके डिवाइस को री-स्टार्ट करेगा और यह वापस सामान्य हो जाएगा। ध्यान दें कि कि अनअथॉराइज यूजर मेंटनेस मोड को बंद नहीं कर पाएंगे क्योंकि मोड से बाहर निकलने के लिए फिंगरप्रिंट या अन्य बायोमेट्रिक आइडेंटिफिकेशन की जरुरत होती है।