Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना ट्रूकॉलर इस तरह पता करें किसी भी नंबर की लोकेशन

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 29 Aug 2017 11:59 AM (IST)

    किसी भी अनजान नंबर की लोकेशन ट्रेस करने के लिए यह वेबसाइट काफी मददगार साबित हो सकती है

    बिना ट्रूकॉलर इस तरह पता करें किसी भी नंबर की लोकेशन

    नई दिल्ली (जेएनएन)। कई बार आपके पास अनजान नंबर्स से कॉल आती होंगी। इनमें से कई कॉल्स सिर्फ बार-बार परेशान करने के लिए ही आती हैं। ऐसी स्थिति में या तो आप नंबर को ब्लैक लिस्टे कर देते होंगे या फिर ऐसे कॉल्स को इग्नोर करते होंगे। कई यूजर्स Truecaller एप के जरिए फोन करने वाले की लोकेशन का पता लगा लेते हैं। लेकिन एक ऐसा तरीका भी हैं जिसके जरिए बिना Truecaller के भी आप किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन का पता लगा सकते हैं। आपको बता दें कि bharatiyamobile एक ऐसी वेबसाइट है जहां से किसी भी नंबर की डिटेल घर बैठे निकाली जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना Truecaller कैसे पता लगाएं फोन की लोकेशन:

    1. इसके आपको सबसे पहले फोन या डेस्कटॉप में trace.bharatiyamobile.com वेबसाइट को  ओपन करना होगा। 

    2. यहां पर आप किसी भी नंबर को डालकर सर्च कर सकते हैं। नंबर से जुड़ी सभी डिटेल्स और लोकेशन आपको यहां से मिल जाएगी।

    3. आपको बता दें कि यहां जो भी डिटेल दी जाएंगी उसमें टेलिकॉम ऑपरेटर की जानकारी भी शामिल होगी। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि यह नंबर GSM है या CDMA है।

    4. इसके अलावा नंबर से जुड़ी अन्य डिटेल्स नीचे की तरफ दी गई होंगी।

    इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर Mobile number tracker एप भी मौजूद है। आपको बता दें कि यह एप आपकी फोन बुक में सेव सभी कॉन्टैक्ट की लोकेशन बताती है। इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है और यह एप बिल्कुल फ्री है।

    1. इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Mobile number tracker को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा।

    2. जब आप इस एप को ओपन करेंगे तो आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे, जिनमें से आपको Start पर क्लिक करना होगा।

    3. इसके बाद आप से मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जाएगा। आप जिस भी नंबर की लोकेशन पता लगाना चाहते हैं, उसे एंटर कर दें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें।

    4. एंटर करते ही आपकी मोबाइल स्क्रीन पर अनजान मोबाइल नंबर की लोकेशन आ जाएगी।

    यह भी पढ़ें:

    स्पैम व जंक Emails से हो गए हैं परेशान, इस तरह करें एक साथ ब्लॉक

    जियोफोन कब होगा डिलीवर, इस तरह देखें अपनी बुकिंग का स्टेटस

    हैक हो गया है फेसबुक अकाउंट, तो अपनाएं बड़े काम की ये टिप्स