Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे Google Drive पर लें WhatsApp बैकअप? जानें सिंपल प्रोसेस

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Sun, 24 Apr 2022 08:06 AM (IST)

    WhatsApp Backup on Google Drive अगर आप वॉट्सऐप (WhatsApp) पर जरूरी दस्तावेज को स्टोर रखते हैं तो आपके लिए वॉट्सऐप बैकअप लेना जरूरी हो जाता है। लेकिन सवाल उठता है कि वॉट्सऐप बैकअप कैसे लें? आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..

    Hero Image
    Photo Credit - WhatsApp Backup on Google Drive

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp Backup on Google Drive: मौजूदा दौर में वॉट्सऐप (WhatsApp) पर कई सारे जरूरी दस्तावेज मौजूद होते हैं। ऐसे में वॉट्सऐप चैट का बैकअप लेना बेहद जरूरी हो जाता है। वॉट्सऐप आपको सभी चैट का बैकअप गूगल ड्राइव (Google Drive) पर आसानी से लेने की सुविधा देता है। इसके लिए आपको कुछ बेहद आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। गूगल ड्राइव बैकअप के लिए फोन में एक्टिव गूगल अकाउंट होना चाहिए। साथ ही फोन में Google Play सर्विस को इंस्टॉल करना होगा। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल... 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे लें वॉट्सऐप बैकअप

    • वाट्सऐप ( WhatsApp) सेटिंग सेक्शन में जाएं।
    • इसके बाद चैट्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • फिर चैट बैकअप पर क्लिक करें। 
    • इसके बाद बैक अप टू गूगल ड्राइव पर टैप करें।
    • फिर backup frequency other than Never को सेलेक्ट करना होगा। 
    • आप Google ड्राइव पर चैट का मैनुअल रूप से बैकअप लेने का ऑप्शन चुन सकते हैं। 
    • बैकअप फ्रीक्वेंसी ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद Google अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    • इसमें चैट हिस्ट्री का बैकअप मिलेगा। अगर Google अकाउंट कनेक्ट नहीं है, तो गूगल अकाउंट को सेलेक्ट करना होगा। 

    वॉट्सऐप चैट हिस्ट्री कैसे करें री-स्टोर

    • फोन पर वाट्सऐप ऐप को फिर से इंस्टॉल करें। 
    • मैसेजिंग ऐप खोलें और अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करें।
    • इसके बाद Google ड्राइव से अपनी चैट और मीडिया को रीस्टोर करने के लिए Restore बटन पर टैप करें।
    • रीस्टोर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बस नेक्स्ट पर टैप करें।
    • प्रक्रिया के पूरी होने के बाद आपकी पुरानी चैट दिखने लगेगी।

    नोट - गूगल ड्राइव (Google Drive) से वाट्सऐप चैट को रीस्टोर करने के लिए आपको उसी फोन नंबर और गूगल अकाउंट (Google account) का उपयोग करना होगा, जिसका उपयोग बैकअप बनाने के लिए किया गया था।

    ये भी पढ़ें 

    Google Doodle: जानें कौन हैं नाज़ीहा सलीम, जिसे गूगल ने किया सम्मानित

    iPhone के साथ नहीं दिया चार्जर, तो यूजर्स किया मुकदमा, Apple को देना पड़ा 76,000 रुपये जुर्माना