Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन की इस सेटिंग से नहीं होगा आपके फोन से कोई भी डाटा चोरी

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Mon, 04 Dec 2017 10:39 AM (IST)

    आपको ऐसी ट्रिक्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आपका डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा

    फोन की इस सेटिंग से नहीं होगा आपके फोन से कोई भी डाटा चोरी

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर अपने डिवाइस में जरुरी डाटा को सेव रखते हैं। इनमें फोटोज, वीडियो, एप्स, डॉक्यूमेंट जैसी कई चीजें मौजूद होती हैं। ऐसे में आपका फोन कोई दूसरा इस्तेमाल करें तो फोन से डाटा चोरी होने का डर रहता है। इसके लिए आपको फोन को सिक्योर रखने की जरुरत है ताकि कोई आपको फोन से कोई डाटा ना चुरा सके। हम अपनी इस खबर में आपको ऐसी ट्रिक्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आपका डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि इस सेटिंग से आपका व्हाट्सएप, फेसबुक और फोन के कॉन्टैक्ट को भी सेफ रख सकते हैं। इसके लिए आपको किसी दूसरे एप की भी जरुरत नहीं होगी।

    कैसे करें सेटिंग?

    1. सबसे पहले आपको स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा।

    2. फोन की सेटिंग में जाने के बाद आपको Users का ऑप्शन नजर आएगा। अब इस पर आपको टैप करना होगा।

    3. अब आपके सामने यूजर की विंडो ओपन होगी। यहां आपके नाम के साथ Guest का ऑप्शन दिखाई देगा।

    4. यहां आपको Add User का विकल्प भी दिखेगा। इस पर टैप करें। आपके सामने नए यूजर को एड करने का मैसेज आएगा, इसे OK कर दें।

    5. अब आपको यूजर सेटिंग के लिए मैसेज आएगा। जिस पर आपको SET UP NOW पर क्लिक करना होगा। अब नेक्सट कर मैसेज को फॉलो करते रहें।

    6. इस प्रक्रिया के बाद Users की लिस्ट में नया यूजर जुड़ जाएगा।

    7. अब आपका फोन उस दूसरे यूजर के लिए पूरी तरह से नया होगा। यानी कि फोन का कोई भी डाटा उस यूजर को नहीं दिखाई देगा। हालांकि इसमें यूजर को एंड्रॉयड में प्री-लोडेड एप्स ही दिखेंगे।

    यह भी पढ़ें:

    पेन ड्राइव की मदद से डाटा ट्रांसफर करना है आसान, अपनाएं यह तरीका

    अपने यूट्यूब चैनल को वेरिफाई कराना है आसान, फॉलो कीजिए ये स्टेप्स

    अपने पीसी में विंडोज 10 को फ्री में इस तरह करें अपग्रेड