Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Maps Tips: गूगल मैप से भी शेयर कर सकते हैं लाइव लोकेशन, यहां जानिए क्या है तरीका

    Updated: Thu, 18 Jul 2024 05:25 PM (IST)

    Google की बहुत सी सेवाएं है जो अपने कस्टमर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने की कोशिश करता है। Google Maps एक नेविगेशन ऐप है जो आपको रास्ता दिखाने का काम करता है। अच्छी बात ये हैं कि अब इसमें आप लाइव लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं। यहां हम आपको लोकेशन शेयर करने के इस तरीके के बारे में पूरी तरह से गाइड करेंगे।

    Hero Image
    लाइव लोकेशन शेयर करने का आसान तरीका, जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google Maps दुनिया भर में अनगिनत यूजर्स के लिए एक भरोसेमंद नेविगेशन ऐप है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने इसमें एक नया फीचर जोड़ा है, जो इसकी फंक्शनालिटी को और बेहतर बनाता है। इस नए फीचर की मदद से आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपना लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे वे आपके रीयल-टाइम लोकेशन के बारे में अपडेट रह सकते हैं। ये फीचर लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप की तरह काम करता है और Google Maps लोकेशन शेयरिंग पर बारीक कंट्रोल देता है। आइये इस प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Google Maps लाइव लोकेशन शेयर

    • सबसे पहले अपने फोन पर Google Maps ऐप खोलें ।
    • अब ऊपरी दाएं कोने में अपनी प्रोफाइल तस्वीर पर टैप करें।
    • इसके बाद 'लोकेशन शेयरिंग' और फिर 'शेयर लोकेशन' चुनें।
    • अब शेयरिंग की अवधि चुनें और उन लोगों को चुनें जिनके साथ आप शेयर करना चाहते हैं।
    • शेयरिंग रोकने के लिए, Maps खोलें, 'शेयरिंग विथ लिंक' और फिर 'Stop' पर टैप करें।

    यह भी पढ़ें - Honor 200 series: 100W फास्ट चार्जिंग और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ ऑनर के नए फोन, मिलते हैं कई शानदार फीचर

    लोकेशन शेयरिंग के फायदे

    • Google मैप्स लाइव लोकेशन आपको अन्य ऐप के माध्यम से भी शेयर करने की अनुमति देता है।
    • इसके अलावा यह सुविधा तब भी काम करती है जब आपने 'लोकेशन हिस्ट्री' को अक्षम कर रखा हो।
    • Google मैप्स अधिकांश Android डिवाइस पर पहले से इंस्टॉल आता है और iPhone उपयोगकर्ताओं के लिए भी एक लोकप्रिय विकल्प है।
    • यह नेविगेशन और लोकेशन शेयरिंग के लिए कई ऐप पर निर्भर रहने की जरूरत को समाप्त करता है।

    यह भी पढ़ें - SBI Reward Point Scam: लालच में आए तो खाली होगा बैंक अकाउंट, जानिए बचाव के तरीके