Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI Reward Point Scam: लालच में आए तो खाली होगा बैंक अकाउंट, जानिए बचाव के तरीके

    Updated: Thu, 18 Jul 2024 04:00 PM (IST)

    स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नए -नए तरीके निकालते रहते हैं। इस बार स्कैमर्स ने SBI यूजर्स को निशाना बनाया है। एक नया SBI रिवॉर्ड प्वॉइंट स्कैम सामने आया है जिसमें अपराधी आपको फेक रिवॉर्ड प्वॉइंट वाले मैसेज भेज रहा है। अगर आप भी SBI यूजर है तो हम आपको इससे बचने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    SBI यूजर्स के साथ चल रहा नया स्कैम, रहें सावधान!

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप SBI के कस्टमर्स हैं, तो सावधान हो जाएं। एक नया स्कैम तेजी से फैल रहा है, जिसमें रिवॉर्ड प्वॉइंट के नाम पर स्कैमर्स धोखाधड़ी कर रहे हैं। इसमें घोटालेबाज आपको SBI रिवॉर्ड प्वॉइंट वाले फेक मैसेज करके फंसाने की कोशिश करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप इस तरह के झांसे में आ जाते हैं तो आपको भारी नुकसान हो सकता है। इसमें आपकी पर्सनल जानकारी लीक होने के साथ वित्तीय जानकारी चुराए जाने का भी खतरा है। यहां हम आपको इस स्कैम से जुड़ी सभी जरूरी बातों के बार में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

    कैसे काम करता है स्कैम

    • अगर आप इस स्कैम से बचना चाहते हैं तो आपको पहले इस स्कैम के बारे में जानना जरूरी है। इसमें आपको एक फर्जी संदेश मिलता है।
    • यह मैसेज SBI रिवॉर्ड पॉइंट से आया हुआ लगता है, जिसमें अक्सर बैंक के लोगो और नाम होते हैं।
    • मैसेज में दावा किया जाता है कि आपके रिवॉर्ड पॉइंट समाप्त हो रहे हैं और आपसे कार्रवाई की जाएगी।
    • इस संदेश में एक लिंक होता है, जिस पर क्लिक करने पर आपको एक फर्जी वेबसाइट पर ले जाया जाता है या आपको APK फाइल डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है।
    • इसको क्लिक करने के बाद आप अपने डिवाइस पर मैलवेयर इंस्टॉल कर देते हैं, जिससे स्कैमर्स को बैंकिंग क्रेडेंशियल सहित आपकी पर्सनल जानकारी तक एक्सेस मिल जाता है।

    यह भी पढ़ें - Amazon Prime Day Sale की अर्ली डील हुई LIVE, इन स्मार्टफोन पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट

    कैसे रहे सुरक्षित

    • सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि SBI कभी भी SMS या WhatsApp के जरिए रिवॉर्ड प्वॉइंट से संबंधित मैसेज नहीं भेजेगा।
    • हमेशा बैंक के ईमेल ऐड्रेस या फोन नंबर सही से जांचे। अगर यह संदिग्ध है, तो किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।
    • कभी भी किसी अनजान सोर्स से APK फाइल डाउनलोड न करें। केवल Google Play Store या Apple App Store जैसे आधिकारिक ऐप स्टोर का उपयोग करें।
    • अपने SBI अकाउंट और सोशल मीडिया प्रोफाइल के लिए 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन को शुरू करें।
    • संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करें: यदि आपने किसी लिंक पर क्लिक किया है या कोई APK इंस्टॉल किया है, तो तुरंत SBI कस्टमर्स सर्विस या साइबर अपराध अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट करें।

    SBI रिवॉर्ड प्वॉइंट रिडीम

    • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://rewardz.sbi/ पर जाएं।
    • अगर आप एक नए यूजर हैं, तो अपने SBI रिवॉर्डज कस्टमर आईडी और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करें।
    • इसके बाद अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें।
    • अब अपनी पर्सनल जानकारी दें और उन्हें वेरिफाई करें।
    • एक बार वेरिफिकेशन होने के बाद, आप अपने रिवॉर्ड प्वॉइंट को अलग-अलग ऑप्शन के लिए रिडीम कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें -Honor 200 series: 100W फास्ट चार्जिंग और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ ऑनर के नए फोन, मिलते हैं कई शानदार फीचर