व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों से इस तरह शेयर और इंस्टॉल करें कोई भी एप
व्हाट्सएप पर अगर आप अपने किसी दोस्त के साथ कोई एप शेयर करना चाहते हैं, तो इस तरीके से एप शेयर की जा सकती है
नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप आज दुनिया की नंबर वन चैट एप बन चुकी है। मीलों दूर बैठे लोग भी एक दूसरे से इसी के जरिए जुड़े हुए हैं। इसके जरिए किसी से ऑडियो कॉल, वीडियो कॉल, चैटिंग, फोटो शेयर करना, वीडियो शेयर करना या फिर कॉन्टैक्ट शेयर करने जैसे सभी काम किए जा सकते हैं। क्या आप जानते हैं कि इन सब के अलावा व्हाट्सएप के जरिए एप्स को भी शेयर किया जा सकता है। जी हां, व्हाट्सएप के इस नए फीचर के जरिए लोगों को एक नया अनुभव होगा।
अगर आपको कोई एप चाहिए, तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाने की कोई जरुरत नहीं हैं। अगर आपके दोस्त के पास वो एप है तो आपका दोस्त आपको एप शेयर कर सकता है। तो चलिए जानते हैं कि व्हाट्सएप एप कैसे शेयर की जा सकती है।
कैसे करें एप शेयर?
1. अगर आपके दोस्त के पास कोई एप है, जिसे आप अपने फोन में लेना चाहते हैं, तो आप अपने दोस्त को उसके व्हाट्सएप के माध्यम से उस एप का APK लिंक भेजने को कहें। APK लिंक भेजने के लिए: File Manager में जाएं। फिर एप की Apk फाइल सर्च करें। इसके बाद .apk extension की जगह .text या .doc लिख दें। इसके बाद एप को लॉन्ग प्रेस करें। फिर share via WhatsApp सेलेक्ट करें। अब जिसे भी एप भेजनी है उसपर क्लिक करें। फिर सेंड पर टैप कर दें।
2. जब आपके दोस्त द्वारा भेजा गया मैसेज आपके पास आ जाए तो उसपर क्लिक कर एप को डाउनलोड करें।
3. डाउनलोड होने के बाद फाइल मैनेजर पर जाएं और व्हाट्सएप फोल्डर को सर्च करें। इसके बाद आप व्हाट्सएप फोल्डर पर जाकर .text या .doc के नाम से फाइल एक्सटेंशन को चेक करें और इसे .Apk के साथ रिनेम कर दें।
4. अब एप को इंस्टॉल करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।