Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल प्ले स्टोर से 2016 में हुई 6 अरब एप्स डाउनलोड, अमेरिका को पीछे छोड़ भारत बना अव्वल

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Wed, 18 Jan 2017 05:00 PM (IST)

    साल 2016 में गूगल प्ले स्टोर से सबसे ज्यादा एप्स भारत में डाउनलोड की गई हैं। जिसके आधार पर भारत ने अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है

    गूगल प्ले स्टोर से 2016 में हुई 6 अरब एप्स डाउनलोड, अमेरिका को पीछे छोड़ भारत बना अव्वल

    नई दिल्ली। गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के आंकड़ों के लिहाज से भारत ने अमेरिका को पछाड़ पहला स्थान हासिल किया है। यही नहीं, भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली एप का पुरस्कार फेसबुक को दिया गया है। इन आंकड़ों का खुलासा विश्लेषक फर्म एप एनी की एक रिपोर्ट में किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है रिपोर्ट?

    रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 में भारत में गूगल प्ले स्टोर से 6 अरब से ज्यादा डाउनलोड किए गए हैं। इससे पहले 2015 में 3.5 अरब डाउनलोड किए गए थे। रिपोर्ट के मानें तो, दुनियाभर में एप डाउनलोड 15 फीसदी बढ़ा है और भारत में यह सबसे तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही यह भी बताया गया कि गूगल और एप्पल के प्ले स्टोर में मिलाकर सबसे ज्यादा फेसबुक एप को डाउनलोड किया गया है। वहीं, पिछले साल किंग्स की कैंडी क्रश सोडा एप को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया था।

    डाउनलोड के लिहाज से फेसबुक सबसे ज्यादा कामयाब रहा, वहीं, नेटफ्लिक्स ने सबसे ज्यादा कमाई की। कमाई के आधार पर दूसरे नंबर पर डेटिंग एप टिंडर और तीसरे स्थान पर नौकरी के अवसर मुहैया कराने वाली लिंक्डइन रही। इसके साथ ही सावन और गानें से जुड़ी एप्स भी टॉप 10 में शामिल हुईं।

    आईओएस और गूगल प्ले स्टोर के जरिए एप निर्माताओं ने करीब 35 अरब डॉलर कमाए। आपको बता दें कि दोनों प्लेटफॉर्म्स पर एप डाउनलोड में 15 फीसदी बढ़ोतरी हुई। इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया कि औसत ग्राहक ने विभिन्न बाजारों में महीने भर के दौरान 30 से अधिक एप इस्तेमाल किए।