Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना स्क्रीनशॉट लिए इस तरह WhatsApp पर किसी भी मैसेज को करें Save

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Thu, 20 Jun 2019 01:12 PM (IST)

    कई बार ऐसा होता है कि हम किसी से कोई चैट करते हैं तो उसे सेव करना चाहते हैं जिसके लिए हम स्क्रीनशॉट ले लेते हैं

    बिना स्क्रीनशॉट लिए इस तरह WhatsApp पर किसी भी मैसेज को करें Save

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज यूजर्स के बीच WhatsApp काफी लोकप्रिय हो चुका है। इससे टेक्सट मैसेज ही नहीं बल्कि वीडियो और वॉयस कॉलिंग भी की जा सकती है। किसी को फोटो भेजने से लेकर वीडियो और अहम डॉक्यूमेंट भेजने तक यूजर्स इससे कई काम आसानी से कर सकते हैं। पिछले वर्ष F8 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में Facebook ने बताया था कि WhatsApp यूजर रोजाना 65 बिलियन मेसेज भेजते हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। कई बार ऐसा होता है कि हम किसी से कोई चैट करते हैं तो उसे सेव करना चाहते हैं जिसके लिए हम स्क्रीनशॉट ले लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इसका एक तरीका और है जिसके जरिए आप बिना स्क्रीनशॉट लिए किसी के मैसेज को सेव कर सकते हैं। इस फीचर के जरिए यूजर्स ग्रुप चैट या प्राइवेट चैट से मेसेज को बुकमार्क कर सकते हैं। इस फीचर को एंड्रॉइड, iOS और विंडोज यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है।

    WhatsApp से संबंधित कई बुक्स Amazon पर उपलब्ध हैं। अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। Whatsapp - Complete Guide: How to use Whatsapp and exchange messages without having to pay for SMS

    एंड्रॉइड यूजर्स इस तरह कर सकते हैं मैसेज सेव:

    • सबसे पहले आपको WhatsApp ओपन करना होगा।
    • इसके बाद जिस चैट को आप सेव करना चाहते हैं उस पर जाएं।
    • अब उस मैसेज को सेलेक्ट करे जिसे आप बुकमार्क करना चाहते हैं। इसके लिए आपको मैसेज को टैप कर होल्ड करना होगा।
    • अब आपकी स्क्रीन पर ऊपर की तरफ के स्टार आइकन दिखाई देगा। इस पर टैप कर दें।
    • इससे आपका मैसेज स्टार मार्क यानी बुकमार्क हो जाएगा।

    iOS यूजर्स इस तरह कर सकते हैं मैसेज सेव:

    • सबसे पहले WhatsApp पर जाएं।
    • इसके बाद जिस चैट को आप सेव करना चाहते हैं उसे ओपन करें।
    • अब मैसेज को टैप कर होल्ड करें और स्टार आइकन पर क्लिक करें।
    • इससे आपका मैसेज सेव हो जाएगा।

    WhatsApp से संबंधित कई बुक्स Amazon पर उपलब्ध हैं। अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। Whatsapp Messenger guide

    यह भी पढ़ें:

    फ्लिप कैमरा के साथ Asus 6Z आज भारत में होगा लॉन्च, यहां देखें Live Stream

    अब नहीं कटेगा ओवर स्पीड लिमिट का चालान, Rule तोड़ने पर Google Maps आपको देगा अलर्ट

    Redmi Note 7 Pro की फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे से होगी शुरू, 48MP कैमरा है खासियत

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner