Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाट्सएप में करें ऑटोमेटिक रिप्लाई, इस तरह करें ऑटो रिप्लाई का प्रयोग

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Sun, 03 Dec 2017 03:00 PM (IST)

    इस ट्रिक की मदद से आप अपने स्मार्टफोन को छुए बिना सामने वाले यूजर को रिप्लाई कर सकते है।

    व्हाट्सएप में करें ऑटोमेटिक रिप्लाई, इस तरह करें ऑटो रिप्लाई का प्रयोग

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। व्हाट्सएप एक ऐसा लोकप्रिय मैसेजिंग एप है, जिसके जरिए लोग व्यस्त होने के बावजूद एक दूसरे से बात करते रहते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि आप अपनों के मैसेज का रिप्लाई नहीं दे पाते। इसी को ध्यान में रखते हुए हम अपनी इस खबर में ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप अपने स्मार्टफोन को छुए बिना सामने वाले यूजर को रिप्लाई कर सकते है। तो आइये जानते है कि कैसे होता है ऑटो-रिप्लाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन कई ऐसी एप्स हैं जो आपको व्हाट्सएप में ऑटो रिप्लाई करने में मदद करती है। इसके लिए सबसे पहले यूजर को स्मार्टफोन में “AutoResponder for WhatsApp” एप को इन्स्टॉल करना होता है। ये एक फ्री एप है। इस एप को इन्स्टॉल करने के बाद आपको यह एप अपने व्हाट्सएप अकाउंट से लिंक करना होगा, जिसके बाद सेटिंग्स में कुछ बदलाव करके आप किसी भी मैसेज का ऑटो-रिप्लाई कर सकते हैं।

    कैसे करें इस्तेमाल?

    स्टेप 1- सबसे पहले फोन में इस एप को डाउनलोड कर इसे इंस्टॉल कर लें। अब AutoResponder for WhatsApp एप को ओपन करें।

    स्टेप 2- अब नोटिफिकेशन सेटिंग पर क्लिक करें और एप को नोटिफिकेशन एक्सेस के लिए अनुमति दें।

    स्टेप 3- इसके बाद नए नियम बनाने के लिए “+” आइकन पर क्लिक करें।

    Notification Settings

    स्टेप 4- अब आप “Received Message” सेक्शन में जो भी मैसेज भेजना हो, उसे रिप्लाई टेक्स्ट में जाकर लिख सकते हैं।

    Add New Rule

    स्टेप 5- इसी तरह आप “Reply Message” सेक्शन में जो भी मैसेज भेजना हो, उसे टाइप कर एंटर करें।

    Enter Received Message

    स्टेप 6- अब आप स्क्रॉल डाउन कर रिसीवर को सेलेक्ट करें। कॉन्टैक्ट, ग्रुप या दोनों को।

    Enter Reply Message

    स्टेप 7- अगर आप किसी खास कॉन्टैक्ट को ऑटोमेटिक रिप्लाई भेजना चाहते हैं तो “Specific Contacts” सेक्शन में उस कॉन्टैक्ट को एंटर करें या “Ignored Contacts” सेक्शन उस कॉन्टैक्ट को एंटर करें जिन्हें आप ऑटोमेटिक रिप्लाई नहीं भेजना चाहते हैं।

    Enter Receiver

    स्टेप 8- पूरी सेटिंग करने के बाद Tick Button पर क्लिक करें।

    Enter Specific Contacts & Ignored Contacts

    स्टेप 9- अब आपके पास जैसे ही कोई मेसेज आएगा तो आपकी तरफ से आपका वो मैसेज सेंड हो जाएगा।

    Tick Button

    इसके अलावा, आप 'Auto-reply for WhatsApp' एप का भी इस्तेमाल कर व्हाट्सएप पर अपने कॉन्टैक्ट्स को ऑटो रिप्लाई कर सकते हैं।

    कैसे करे सेटिंग्स?

    स्टेप 1- इंस्टॉल होने के बाद एप को ओपन करें, जिसके बाद आपको एक Grant Permission का मैसेज आएगा।

    स्टेप 2- इसके लिए यूजर को नोटिफिकेशन एक्सेस पर जाकर व्हाट्सएप रिप्लाई एप को ऑन करना होता है।

    स्टेप 3- अब एप ओपन होने के बाद ऑटो-रिप्लाई का टाइम और ऑटो-रिप्लाई का फीचर नजर आने लगेगा।

    स्टेप 4- अगर आप ग्रुप में ऑटो रिप्लाई नहीं करना चाहते, तो आप Enable ऑप्शन से टिक हटा सकते हैं।

    स्टेप 5- ऑटो रिप्लाई में आपको जो भी मैसेज भेजना हो, उसे रिप्लाई टेक्स्ट में जाकर लिख सकते हैं।

    स्टेप 6- अब आपके पास जैसे ही कोई मेसेज आएगा तो आपके तय किये हुए समय पर आपका वो मैसेज सेंड हो जाएगा।

    स्टेप 7- आप जब न चाहें तो ऑटो-रिप्लाई के फीचर को ऊपर की तरफ से डिसेबल भी कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    वीडियो देखने के लिए किस एप का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं भारतीय, जानिए

    गूगल की यह नई एंड्रॉयड एप नहीं होने देगी आपका डाटा Waste

    गूगल ने यूजर्स के फोन और सोशल मीडिया अकाउंट से डाटा चोरी करने वाली एप का लगाया पता